चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 8 जून को एससीओ पेइचिंग सम्मेलन के लिए आए अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाकात की।
हू चिनथाओ ने अफगानिस्तान को एससीओ का प्रेक्षक देश बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति करज़ई चीन के पुराने दोस्त हैं। करज़ई ने चीन-अफगान मैत्रीपूर्ण सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए अहम योगदान दिया है। इसलिए हू चिनथाओ ने करज़ई की बहुत सराहना की।
हू चिनथाओ ने कहा कि वर्तमान में अफगानिस्तान संक्रमण काल के अहम दौर से गुजर रहा है। चीन अफगानिस्तान का विश्वसनीय पड़ोसी और दोस्त है। वर्तमान और भविष्य में चीन अफगानिस्तान के प्रति मैत्रीपूर्ण नीतियों का दृढ़ पालन करते हुए उसे ईमानदार और निस्वार्थ सहायता देगा।
राष्ट्रपति करज़ई ने अफगानिस्तान को एससीओ का प्रेक्षक देश बनाने में चीन के समर्थन का धन्यवाद किया। उन्होंने खुशी जताई कि पिछले दशक में दोनों देशों के संबंधों का सक्रिय रूप से विकास हुआ।
(दिनेश)