चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिंगथाओ ने 7 जून को पेइचिंग में शांगहाई सहयोग संगठन के शीर्ष सम्मेलन में भागीदारी के लिए आए पाक राष्ट्रपति आसिफ़ जरदारी से वार्ता की।
हू चिंगथाओ ने कहाः हमारे पुराने मित्र—राष्ट्रपति जरदारी से मिलने पर बेहद खुशी हुई है।आप चीनी जनता का परिचित पुराना मित्र हैं और लम्बे समय से चीन-पाक दोस्ती में जुटे रहे हैं और आप का दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग के विकास में भारी योगदान रहा है।हम इसके लिए आप के बड़े प्रशंसक हैं।इस अवसर पर मैं आप के साथ चीन-पाक संबंधों और समान दिलचस्पी वाले मससों पर विचार-विमर्श करना चाहता हैं।
जरदारी ने कहाः चीन आना मेरे लिए हमेशा जोशपूर्ण अनुभव है।मैं अनेक बार चीन के दौरे पर आया हूं।हर बार मुझे चीन में आया नया विकास महसूस हुआ है।हमारे दोनों देशों के बीच रिश्ते अधिक अच्छे होते जा रहे हैं।