Web  hindi.cri.cn
समान विकास के लिये सुरक्षा व स्थिरता जरुरी
2012-06-07 17:28:23

शांगहाई सहयोग संगठन का 12 वां शिखर सम्मेलन पेइचिंग में संपन्न हो गया है ।

दूसरे दशक में प्रवेश के उपलक्ष में शांगहाई सहयोग संगठन ने शांगहाई सहयोग संगठन की मध्यमकालीन विकास की रणनीतिक योजना समेत सिलसिलेवार महत्वपूर्ण दस्तावेज पारित कर दिये हैं । अध्यक्ष देश की हैसियत से चीन ने कहा कि विभिन्न सदस्य देशों को समान प्रयास के जरिये शांगहाई सहयोग संगठन को अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की जबरदस्त सुनिश्चितता और क्षेत्रीय आर्थिक विकास की प्रेरक शक्ति का रुप देना चाहिये । 

कृपया शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष चिर स्थायी शांतिपूर्ण व समान खुशहाली क्षेत्र की स्थापना के बारे में शांगहाई सहयोग संगठन के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करें और शांगहाई सहयोग संगठन के मध्यमकालीन विकास की रणनीतिक योजना के बारे में प्रस्ताव पुष्ट करें .....।

सात जून की दोपहर को पेइचिंक जन बृहत सभा भवन में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों ने समान रुप से शांगहाई सहयोग संगठन के मध्यमकालीन विकास की रणनीतिक योजना समेत दस महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये , जिन में अफगानिस्तान व तुर्की को अलग अलग तौर पर शांगहाई सहयोग संगठन के पर्यवेक्षक और वार्ता साझेदार देश का रुप देने का प्रस्ताव भी शामिल है । उक्त सिलसिलेवार दस्तावेजों ने पिछले दस सालों में शांगहाई सहयोग संगठन की उपलब्धियां और भावी विकास की जबरदस्त प्रेरक शक्तियां व विश्वास दिखा दिया है ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने मौके पर भाषण देते हुए कहा परिवर्तनशील व जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के सामने हम अफगान युद्ध , इराक युद्ध , विश्व वित्तीय संकट और पश्चिम एशिया व उत्तर अफ्रीका की डावांडोल स्थिति से हमारे क्षेत्रीय शांति व विकास के लिये उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला करने में सफल हुए हैं , हम ने अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध व सयहोग संधि संपन्न कर दी है , क्षेत्रीय सहयोग का नया फारमूला खोज निकाला है और उल्लेखनीय सहयोग उपलब्धियां प्राप्त कर ली हैं । ध्य़ान देने योग्य की बात यह है कि हम ने आतंकवाद , पृथकतावाद और उग्रवाद और मादक पदार्थों की तस्करी व सीमा पार संगठनात्मक अपराधों पर समान रुप से प्रहार कर दिया है , जिस से सदस्य देशों के सुरक्षित और आर्थिक हितों व क्षेत्रीय शांति , सुरक्षा और स्थिरता की प्रबल रुप से रक्षा की गयी है ।

उथल पुथल अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय परिस्थितियों और विश्व वित्तीय संकट के गहरे प्रभाव के मद्देनजर शांगहाई सहयोग संगठन का भावी विकास मौका व चुनौती साश साथ मौजूद है । जबकि विकास में जुटे विभिन्न सदस्य देश स्थिर अंदरुनी वातावरण और अमनचैन व बाहरी वातावरण को और अधिक मूल्यवान समझते हैं ।

हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन एक नयी प्रस्थान बिंदु पर खड़ा हुआ है , विभिन्न पक्षों के लिये यह जरुरी है कि भावी दस वर्षीय विकास लक्ष्य को मूर्त रुप देने की कोशिश की जाये , विकास दिशा को स्पष्ट किया जाये , ठोस योजनाओं व कदमों को उठाया जाये , ताकि सभी सदस्य देशों को ठोस लाभ मिले , अपने क्षेत्र व सारी दुनिया की शांति व विकास के लिये नया योगदान किया जा सके । इसलिये उन्होंने यह अपील पेश की है कि शांगहाई सहयोग संगठन को क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की शक्तिशाली सुनिश्चितता और क्षेत्रीय आर्थिक विकास की प्रेरक शक्तियों का रुप दिया जाये । 

हमें शांगहाई सहयोग संगठन को क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की शक्तिशाली सुनिश्चितता का रुप दे देंगे । इस क्षेत्र के हरेक देश के अंदरुनी मामलात का निपटारा उसी देश की जनता को करने देना होगा , हम किसी भी बहाने से सदस्य देशों के अंदरुनी मामलों में दखल देने का डटकर विरोध करते हैं और विभिन्न देशों की अपनी प्रमुसत्ता की स्वाधीनता , प्रादेशिक अखंडता और सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा करने की कोशिश का दढ़ता से समर्थन करते हैं । हम शांगहाई सहयोग संगठन को क्षेत्रीय आर्थिक विकास की प्रेरक शक्तियों का रुप देने और क्षेत्रीय आर्थिक स्थिति की विशेषता और विभिन्न देशों के विकास की वास्तविक जरुरतों को ध्यान में रखकर अविचल रुप से सार्थक सहयोग कर समान विकास व खुशहाल को साकार बनाने को संकल्पबद्ध हैं ।

हू चिन थाओ ने सुझाव देते हुए कहा कि विभिन्न देशों को चाहिये कि रेल लाइन , राजमार्ग , उड्डयन , दूर संचार , बिजली जाल और ऊर्जा पाइपों को जोड़ने की परियोजनाएं की जाये , विकास बैंक , खाद्यान सुरक्षा सहयोग तंत्र , बीज बैंक और कृषि आदर्श लोकप्रिय अड्डों , ऊर्जा क्लब स्थापित किये जाये , व्यापार व पूजी निवेश के सरलीकरण को बढावा दिया जाये , टेक , संस्कृति , शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत किया जाए और भूमंडलीय अर्थव्यवस्था में विभिन्न सदस्य देशों की प्रतिस्पर्द्धा को पूर्ण रुप से उन्नत की जाये । हू चिन थाओ ने यह घोषित भी किया है कि विभिन्न सदस्य देशों के विकास के लिये चीन ने दूसरे सदस्य देशों को दस अरब अमरीकी डालर कर्ज देने का फैसला कर लिया है ।

इस शिखर सम्मेलन में हिस्सेदार नेताओं ने क्रमशः शांगहाई सहयोग संगठन के भावी विकास के लिये प्रस्ताव व विचार पेश किये हैं . रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सुरक्षा सहयोग को मजबूत कर इसी संगठन की क्षेत्रीय आतंक विरोधी संस्थाओं को मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने का कार्य सौंपा जाये , आर्थिक सहयोग गहराई में लिया जाये और इस संगठन की कारोबार परिषद व बैंक व्यवस्था की भमिका निभायी जाये तथा बड़े आकार वाली सहयोग परियोजनाओं को गति दी जाये व रसद आदि उद्योगों के विकास में तेजी लायी जाये ।

विभिन्न पक्षों को विश्वास है कि नये दशक में प्रविष्ट शांगहाई सहयोग संगठन जरुर ही और तेज गति से विकसित होगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040