5 जून को पेइचिंग के बृहद जन सभा भवन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए पेइचिंग पहुंचे ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति राखमोनोव के स्वागत में रस्म आयोजित की,तब से इस सम्मेलन से जुड़ी गतिविधियां शुरू हुई।
हू चिन थाओ ने तजिकिस्तान के राष्ट्रपति राखमोनोव के साथ चीन की तीनों सेनाओं के सलामी परेड की समीक्षा की, जिसके मौजूदा प्रतीक का औपचारिक रूप से उदघाटन किया गया।
इस साल शांगहाई सहयोग संगठन के विकास का आधार पहले ही रखा जा चुका है। संगठन के अध्यक्ष देश के नाते चीन द्वारा आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन का ये तीसरा वार्षिक सम्मेलन है।
सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्ष वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति, मैत्रीपूर्ण सहयोग के बढ़ावे और शांगहाई सहयोग संगठन के आगामी विकास पर विचारों का गहरा आदान प्रदान करेंगे और शांगहाई सहयोग संगठन के मध्यम अवधि विकास संबंधी रणनीतिक योजना के मसौदे की समीक्षा करेंगे। (रूपा)