चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 5 जून को जन वृहद भवन में शांगहाई सहयोग संगठन के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन की यात्रा करने पेइचिंग आए ताजीकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान से मुलाकात की। यह 2003 के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की 13वीं मुलाकात है।
मुलाकात के दौरान पहले हू चिनथाओ ने रहमान के एससीओ पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन की यात्रा करने का स्वागत किया। उन्हें उम्मीद है कि इस यात्रा से चीन-ताजीकिस्तान के बीच अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण व सहयोगी संबंधों को आगे बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही में हू चिनथाओ ने रहमान के साथ द्विपक्षीय संबंध के विकास और अन्य समान रुचि वाले महत्वपूर्ण मामलों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद भी जताई।
हू चिनथाओ ने चीन व ताजीकिस्तान के संबंधों के विकास के लिए चार सुत्रीय सुझाव पेश किये। एक, दोनों देश द्विपक्षीय उच्च स्तरीय घनिष्ट आवाजाही को बरकरार रखकर द्विपक्षीय संबंधों तथा समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर समनव्य को मजबूत करेंगे। दो, दोनों देश ऊर्जा संसाधन व बुनियादी संरचनाओं के सहयोग को प्रगाढ़ करेंगे। तीन, दोनों देश सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाऐंगे। चार, दोनों देश शैक्षिक, वैज्ञानिक, तकनीक व सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों के सहयोग को घनिष्ट करेंगे।
रहमान ने चीन द्वारा किए हार्दिक व मैत्रीपूर्ण स्वागत पर आभार किया। रहमान ने कहा कि चीन के साथ संबंधों का विकास करना ताजीकिस्तान की विदेश नीति में प्राथमिक है। ताजीकिस्तान चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही को मजबूत करके ऊर्जा, कृषि व यातायात आदि क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करेगा और चीन को मिलकर क्षेत्रीय शांति, सुखमय व विकास की रक्षा करेगा।
वार्ता के बाद दोनों राजाध्यक्षों ने चीन लोक गणराज्य व ताजीकिस्तान गणराज्य के संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया और संबंधित द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों की हस्ताक्षर-रस्म में भाग लिया।
(नीलम)