पाकिस्तानी फैशन शो 4 जून को चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में आयोजित हुआ।
यह पाकिस्तान द्वारा खुनमिंग में आयोजित पहला फैशन शो व संगीत प्रोग्राम है, जिसे चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन कमेटी, युन्नान सरकार एवं पाक व्यापारिक विकास कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। भारत, बंगलादेश व नेपाल सहित अन्य दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने भी गतिविधि में भाग लिया।
गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों का माल मेला 6 से 10 जून तक चीन के खुनमिंग में आयोजित होगा। पाकिस्तान वर्तमान माल मेले का प्रमुख देश है। पाकिस्तान 150 से ज्यादा उद्यमियों के साथ वर्तमान मेले में हिस्सा ले रहा है और एक टीम प्रदर्शनी हॉल भी निर्मित किया गया है।