शांगहाई सहयोग संगठन का पेइचिंग शिखर सम्मेलन 6 और 7 जून को आयोजित होगा। श्री इमानालिव मुराटबेक ने कहा कि इस बार के शिखर सम्मेलन में चीन द्वारा प्रस्तुत की गई शांगहाई सहयोग संगठन की विकास परियोजना पारित की जाएगी। इस परियोजना के मुख्य विषय में शांगहाई सहयोग संगठन के चार्टर में निश्चित की गई सहयोग की दिशा शामिल है, जिसमें इस क्षेत्र की सुरक्षा की गारंटी, आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग का विकास करने और अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही करने आदि मामले शामिल हैं। इस बार का सम्मेलन अगले दस वर्षों के विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री इमानालिव मुराटबेक ने कहा कि वर्तमान में आतंकवाद पूरी दुनिया के लिये खतरा है और यह गंभीर चिंता का विषय भी है। शांगहाई सहयोग संगठन खुलेपन के सिद्धांत को कायम रखकर फौरी तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करेगा।