उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान स्थित वजीरीस्तान के कबायली क्षेत्र में 4 जून को एक अमेरिकी चालक रहित विमान के हवाई हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए और अन्य 4 घायल हुए हैं।
पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल के दिनों में यह पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन विमानों द्वारा किया गया तीसरा हवाई हमला है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
पाकिस्तान का मानना है कि इस हवाई हमले से पाकिस्तान की प्रादेशिक प्रभुसत्ता को नुकसान पहुंचा है और अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन किया गया है। लेकिन अमेरिका ने कहा कि चालक रहित विमान से हवाई हमले आतंकियों के खिलाफ कारगर हथियार है। इस साल अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में 20 बार हवाई हमले किए हैं, जिनसे कुल 151 लोग मारे जा चुके हैं।
(मीनू)