अफ़गान पुलिस ने पहली मई को पिछले महीने की 22 तारीख को अपहृत 5 मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं को सफलपूर्वक बचाया, जिसमें 2 विदेशी शामिल हैं।
बादाखशान प्रांत सरकार के प्रवक्ता अब्दूल मारोफ रोशीख ने कहा कि पहली मई की रात को शाहर-ए-बाजार्क क्षेत्र में हुए एक सैन्य कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपहर्ताओं की हत्या दी और दो विदेशी सहित पांच बंधकों को मुक्त किया। उन्होंने कहा कि बंधकों को कई घंटों के भीतर राजधानी काबुल में भेजे जाएगे और पुलिस अपहरण मामले में शामिल अन्य संदिग्ध सशस्त्र शक्तियों की तलाश जारी रखेगी।
गौरतलब है कि 22 मई की रात को दो विदेशी महिला डॉक्टर व तीन अफ़गान डॉक्टर सहित पांच मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं को बादाखशान प्रांत में अपहृत किया गया। उस समय वे स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान देने के लिये लैक क्षेत्र के लिये रवाना हो रहे थे।
अंजली