जंङ ह नामक जहाज़ी बेड़े ने डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ल्याओ शी निंग के नेतृत्व में 31 मई को इटली के टारंतो पहुंचकर इटली की 4 दिवसीय यात्रा शुरू की।
स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे जंङ ह जहाज़ी बेड़ा टारंटो का सैन्य बंदरगाह पहुंचा। इटली स्थित चीनी दूतावास के कार्यदूत छन क्वो यो, अताशे य फेंग, चीनियों, प्रवासी चीनियों व चीनी संस्थाओं के प्रतिनिधि, टारंतो नौसेना अड्डे के कमांडर मारियो कुल्कासी आदि 400 चीनी व इतालवी प्रतिनिधियों ने बंदरगाह पहुंचकर जहाज़ी बेड़े का स्वागत किया।
यात्रा के दौरान ल्याओ शी निंग आदि टारंतो नौसेना अड्डे का दौरा करेंगे और टारंटो प्रांत के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वे इतालवी सैनिकों के साथ सांस्कृतिक व खेल गतिवधियों में हिस्सा लेंगे। यात्रा के अंत में जहाज़ी बेड़ा और इटली का डोरा नामक मिसाइल विध्वंसक संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे।
(मीनू)