Web  hindi.cri.cn
तंबाकू के नुकसान के बारे में चीन की प्रथम रिपोर्ट
2012-05-31 16:31:33

स्वास्थ्य के लिए तंबाकू का नुकसान विश्व में सब से गंभीर पब्लिक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, और यह समस्या चीन में खास कर गंभीर है। 30 मई को स्वास्थ्य के प्रति तंबाकू के नुकसान के बारे में चीन की प्रथम रिपोर्ट प्रकाशित हुई , जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में चीन में 30 करोड़ लोग सिगरेट पीते हैं और उन के धूम्रपान से बुरी प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 74 करोड़ है, हर साल धूम्रपान से उत्पन्न हुई बीमारी के कारण मरे लोगों की संख्या दस लाख से ज्यादा है।

31 मई को 25वां विश्व धूम्रपान निषिद्ध दिवस है। इस की पूर्ववेला में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में धूम्रपान से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में धूम्रपान और धूम्रपान से दूसरों पर कुप्रभाव पड़ने की स्थिति तथा चीन में धूम्रपान निषिद्ध नीति और उपाये की जानकारी दी गयी है। इस रिपोर्ट के एक लेखक, चीन के मशहूर श्वास रोग विशेषज्ञ, प्रोफेसर वांग छङ ने कहा कि चीन में तंबाकू से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने की समस्या बहुत गंभीर है।

चीन में सिगरेट उत्पादन की मात्रा और सिगरेट पीने वालों की संख्या विश्व की कुल मात्रा व संख्या के 40 प्रतिशत से भी अधिक है। चीन में 30 करोड़ लोग सिगरेट पीते हैं और 52.9 प्रतिशत के पुरूष धूम्रपान के आदि हैं, उन के धूम्रपान से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 74 करोड़ है। धूम्रपान से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने के बार में आम लोगों की सजगता अभी अपर्याप्त है, जनमत सर्वेक्षण से जाहिर है कि चीन में तीन चौथाई लोग धूम्रपान का नुकसान अच्छी तरह नहीं जानते हैं और दो तिहाई के लोग नहीं जानते हैं कि किसी के धूम्रपान से दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है।

चीन विश्व का सब से बड़ा तंबाकू उत्पादक और उपभोक्ता देश है। हर साल धूम्रपान से जुड़े रोगों से 10 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यदि इस पर कड़ा नियंत्रण नहीं किया जाए, तो 2050 तक चीन में इस प्रकरण से मरने वालों की वार्षिक संख्या 30 लाख होगी।

इस साल विश्व धूम्रपान निषिद्ध दिवस का नारा है जीवन और तंबाकू का परस्पर संघर्ष। उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रिफींग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीन स्थित प्रतिनिधि मिचेएल लीरी ने कहा कि तंबाकू के कारण हर साल सारी दुनिया में कोई 60 लाख लोगों की जानें गंवा पड़ती हैं और सैकड़ों अरब अमेरिकी डालर की आर्थिक क्षति लगती है, लेकिन धूम्रपान का निषिद्ध कार्य तंबाकू उत्पादन कारोबार से बाध्य होती है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विभिन्न देशों से अपील की है कि वे धूम्रपान कंट्रोल में तंबाकू उत्पादन उद्योग द्वारा डाली जाने वाली बाधा का विरोध करें। श्री मिचेएल लोरी ने कहाः

विश्व स्वास्थ्य संगठन विभिन्न देशों की सरकारों से अपील करता है कि वे घूम्रपान निषिद्ध कार्य में तंबाकू उद्योग के बाधा डालने के सवाल पर ध्यान दें और इस का विरोध करें। गैर सरकारी संगठन तंबाकू उद्योग की कानून उल्लंघन कार्यवाहियों पर निगरानी बढ़ाएं। चीन तंबाकू नियंत्रण की ढांचागत संधि के तहत 12वीं पंचवर्षीय राष्ट्रीय विकास योजना पर अमल करते हुए लाखों लोगों की जान तथा भारी आर्थिक क्षति बचाने की कोशिश करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन सरकार की धूम्रपान निषिद्ध कार्यवाही का समर्थन करेगा और एक साथ मिलकर चीनी लोगों के स्वास्थ्य स्तर को उन्नत करेगा।

चीन सरकार ने 2003 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की तंबाकू कंट्रोल की ढांचागत संधि पर हस्ताक्षर किया, अब इस संधि के कुल 175 सदस्य हैं। पिछले साल के मई महीने से चीन में दफ्तरों व सार्वजिनिक स्थलों में धूम्रुपान वर्जित नियम लागू हुई है। इस के अलावा चीन तमाम सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान की निषिद्ध को 12वीं पंचवर्षीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना में शामिल करेगा और इसे ऐसा लक्ष्य बनाएगा जिस का पालन सभी स्तरीय सरकारों को करना होगा। फिर भी चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन जू ने संवाददाताओं को बताया कि अभी चीन में तंबाकू नियंत्रण के लिए काम अत्यन्त भारी है। उन्होंने कहाः

इन सालों में सिगरेट उत्पादन मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है, तंबाकू से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने के मामले भी बढ़ रहे हैं, खासकर आम लोगों को तंबाकू के नुकसान से स्पष्ट जानकारी नहीं है, तंबाकू उद्योग तरह तरह के उपायों से सिगरेट बेचने में तेजी ला रहे हैं । इन समस्याओं के समाधान के बिना तंबाकू नियंत्रण का लक्ष्य पाना मुश्किल होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय आइंदे में धूम्रपान नियंत्रण कार्य के विस्तार पर बल देगा और विभिन्न तरीकों से लोगों को तंबाकू के नुकसान के बारे में ज्ञान सिखाएगा, ताकि समूचे समाज में तंबाकू से स्वास्थ्य नुकसान के प्रति सजगता बढ़े।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040