चीन व भारत के बीच वाणिज्य दूतावास स्थापना के मसले पर सकारात्मक संचार क़ायम है। चीन सरकार चीन-भारत संबंधों पर बड़ा ध्यान देती है और वाणिज्य दूतावास की स्थापना द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए मददगार होगी। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से 30 मई को यह जानकारी दी गई है।
वियना कांसुलेट कन्वेंशन के मुताबिक,कांसुलेट मिशन की स्थापना के लिए संबंधित देश की सहमति हासिल होनी चाहिए।
भारतीय मीडिया के मुताबिक भारत सरकार फिर से तिब्बत की राजधानी ल्हासा में एक वाणिज्य दूतावास स्थापित करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि ल्हासा स्थित भारतीय दूतावास वर्ष 1962 में हुए चीन-भारत युद्ध के बाद से अब तक बंद है।
अंजली