ग्रीस-चीन वाणिज्य संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में तिब्बत के लोका क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक स्कूल का दौरा करते हुए स्थानीय क्षेत्र यहां तक की तिब्बत के शिक्षा विकास की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा में स्कूल व सरकार की कोशिश की प्रशंसा करते हुए स्कूल की शिक्षण सुविधाओं को अव्वल दर्जे का बताया।
प्रतिनिधिमंडल के स्कूल पहुंचने पर कई छात्र कक्षा से बाहर जा रहे थे। कई छात्रों ने अंग्रेजी में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का अभिवादन किया। छात्रों से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ग्रीस के बारे में जानकारी मालूम है या नहीं। उन्होंने कहा कि ग्रीस ओलंपिक खेलों का आयोजन करने वाला पहला देश है। यह जवाब सुनकर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को आश्चर्य हुआ।
जब प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्कूल में मुफ्त छात्रावास व भोजन के बारे में बताया गया, तो कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में स्कूल व सरकार की कोशिशों को देखा है। वहां की शिक्षण सुविधाएं यूरोप के कुछ देशों की तरह हैं।
(मीनू)