Web  hindi.cri.cn
चौथा चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेला इऊ शहर में उद्घाटित
2012-05-24 17:03:41

चार दिवसीय चौथा चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेला 24 मई को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के इऊ शहर में उद्घाटित हुआ । पहले तीन माल मेलों की तुलना में मौजूदा चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेले का पैमाना अधिक विस्तृत हो गया है , उच्च कोटि वाले माल अधिकाधिक ज्यादा हो गये है और आकर्षण के केंद्र भी पहले से अधिक हुए हैं । 

24 मई की सुबह हुए उद्धाटन समारोह में चिन ह्वा शहर की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी की स्थायी कमेटी के सदस्य और इस कमेटी के सचिव ह्वांग ची फिंग ने सर्वप्रथम मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेले के बारे में परिचय देते हुए कहा चोथे चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेले का मुद्दा है कि पर्यटन फैशन में अग्रसर हो और अवकाश की गुणवत्ता का समान उपभोग करो , वस्तु मेले में कुल 2000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मानक मंडप स्थापित हुए हैं , 36 देशों व क्षेत्रों व चीन के विभिन्न प्रांतों से आये एक हजार तीन सौ से ज्यादा उपक्रम मेले में भाग ले रहे हैं , मेले की विषय वस्तुएं पहले से और अधिक समृद्ध हो गयी हैं , आर्थिक व व्यापारिक सौदों में और बड़ी सरगर्मियां दिखायी देती हैं , उद्योगों की अग्रणी भूमिका और स्पष्ट मजबूत हो गयी है और बाजारीकरण का स्तर भी उन्नत हो गया है ।

मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेले का उद्देश्य है कि पर्यटन उद्योग की क्षमता को विस्तुत कर पर्यटन मालों के आविष्कार को बढावा दिया जाये और देश की अंदरुनी मांगों में बढोत्तरी की जाये , साथ ही पर्यटन फैशन में अग्रसर हो और अवकाश की गुणवत्ता का समान उपभोग करो वाले मुख्य मुद्दे को प्रधानता पर दिया जाता है । इस वस्तु मेले में प्रमुख मुद्दा भवन , चच्यांग भवन , आभूषण व विलासिता वस्तुएं भवन , होटल आपूर्तियां व बाहरी अवकाश उत्पादन भवन , पर्यटन यादगार वस्तुएं व पर्यटन खाद्य पदार्थ भवन समेत कुल पांच भाग बटे हुए हैं । अनुमान है कि कोई 90 हजार देशी विदेश दर्शक देखने आयेंगे ।

उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान वांग ची फा ने मौजूदा वस्तु मेले की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेला ईजाद व सार्थकता को महत्व देता है , साथ ही अंतर्राष्ट्रीकरण व मार्क पर कायम रहकर व्यवसायीकरण और बाजारीकरण को प्राथमिक देता है , अतः विकिकरण व प्रभावशाली शक्तियां भी बड़ी हद तक बढ़ गयी है , मेले के 70 प्रतिशत मंडप ठेके पर लिये गये हैं , मेले के दौरान समूचे देश के प्रांत व केंद्र शासित शहर पर्यटन वस्तुओं की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं , विभिन्न प्रकार वाले प्रोक्योर्मेंट मौजूदा पर्यटन माल मेले का नया आकर्षित केंद्र भी बन गये हैं ।

इस के अलावा नयी हाई टेक , नये स्वरुप वाले उद्योग का ऊंचा स्तर भी इसी पर्यटन मेले में अपना स्थान बना देता है । मेले में स्मार्ट यात्रा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी प्रदर्शित होगी , यह प्रदर्शनी भवन मुख्य मुद्दा भवन के बगल में खड़ा है , जिस का कुल क्षेत्रफल 600 मीटर से विशाल है , अलीबाबा समूह और चीनी कनेक्टिविटी समेत कुल 22 हाई टेक और इंटरनेट उपक्रम इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं और पर्यटन ई वाणिज्य मंच , नेवीगेशन व खरीदारी गाइड सिस्टम और वीडियो सम्मेलन सिस्टम केंद्रित रुप से दर्शाया जा रहा है ।

वस्तु मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियों को छोड़कर पर्यटन वस्तु विकास मंच , खरीदारी पर्यटन उत्सव , खाद्य उत्सव और बीयर उत्सव समेत 20 सहायक गतिविधियां भी चलायी जा रही हैं । मौजूदा पर्यटन वस्तु मेले के महत्व व भावी कार्य दिशा का उल्लेख करते हुए चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के योजना व वित्त विभाग के डायरेक्टर ऊ वन श्यो ने कहा पर्यटन उद्योग और अन्य तमाम उद्योगों का विलय भावी कार्य का प्रमुख केंद्र है , अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेला आयोजित करने और प्रदर्शनी व व्यापार मंच स्थापित करने का हमारा उद्देश्य है कि पर्यटन उद्योग की क्षमता को विस्तृत कर पर्यटन वस्तुओं की ईजाद को बढावा दिया जाये और पर्यटन उद्योग के विकास को मूर्त रुप दिया जाये और राष्ट्रीय आर्थिक विकास को गति दी जाये ।

चौथा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन वस्तु मेला आयोजित होने वाला स्थल चच्यांग प्रांत का इऊ शहर है , यह एक जबरदस्त आकर्षित नवोदित व्यापार व प्रदर्शनी शहर जाना जाता है । इऊ शहर में विश्व में सब से ज्यादा छोटी वस्तु थोक बाजार उपलब्ध हैं , दिन में ग्राहकों की संख्या कोई दो लाख से ज्यादा है और स्थायी रुप से ठहने वाले विदेश व्यापारियों की संख्या 14 हजार तक पहुंच गयी है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040