रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ के स्दस्य देशों की राजाध्यक्ष परिषद की 12वें सम्मेलन में भाग लेने के लिये पेइचिंग की यात्रा करेंगे। ऊर्जा सहयोग के मुद्दे पर चीन और रूस के नेताओं के बीच औपचारिक वार्ता के विषय भी इसमें शामिल होंगे। चीनी उप विदेश मंत्री चेंग-गुओपिंग ने 23 मई को पेईचिंग में यह बात कही।
उसी दिन चीनी विदेशी मंत्रालय ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में उप विदेश मंत्री ने एससीओ के स्दस्य देशों की राजाध्यक्ष परिषद के 12वें सम्मेलन के संबंधित स्थिति का परिचय दिया। संवाददाताओं की सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा चीन और रूस के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोगी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। दोनों देशों के नेता सामरिक परियोजनाओं के सहयोग पर विचार-विमर्ष और सर्वसम्मत राय कायम करेंगे।
उप विदेश मंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों के संबंधित विभाग चीन-रूस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का निर्माण मुद्दे पर परामर्श सक्रिय रूप से कर रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन की इस यात्रा की तैयारी करने के लिये पेइचिंग में दोनों देशों के ऊर्जा वार्ताकारों के बीच 8वीं परामर्श-बैठक का आयोजित होगा।
(हैया)