Web  hindi.cri.cn
दलाई लामा का विषाक्त कहने का इरादा वित्तीय सहायता प्राप्त करना है
2012-05-22 17:10:18

 दोस्तो , हाल ही में दलाई लामा गुट अंतर्राष्ट्रीय मंच पर फिर सक्रिय हो उठा है , उस ने लगातार ये दलीलें फैलायीं कि महिला जासूस धार्मिक अनुयायी के रुप में जहर देकर उन की हत्या करने के लिये प्रयासरत हैं और चीनी जासूस दलाई के खून , बाल और पेशाब के नमूनों का संग्रह करते हैं । चीनी तिब्बती विद्या के विद्वानों का मानना है कि दलाई लामा गुट ने लंदन आलम्बियाड के उद्घाटन के उपलक्ष में सिलसिलेवार सनसनीखेज दलीलें फैलाने का उद्देश्य पश्चिम से वित्तीय सहायता और राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है ।

इस मई माह की दूसरी दश्मी में 14वें दलाई लामा ने ब्रिटेन के लंदन सेंट पाँल कैथेड्रल में टेम्पलटन प्रिज पुरस्कार और 11 लाख पौंड प्राप्त किया और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कैमेरोन के साथ व्यक्तिगत भेंट की । उन्होंने ब्रिटेन की मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चीनी जासूस तिब्बती महिलाओं को इसी तरह प्रशिक्षित करते हैं कि वे जहरीली दवा अपने बालों पर लगाकर धार्मिक अनुयायी के रुप में दलाई लामा के करीब आये , ताकि दालाई आशीर्वाद देते समय उस के बालों को छूकर विषाक्त हो सके । इस के साथ ही तिब्बती निर्वासित सरकार ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि चीन गुप्त रुप से दलाई के खून , पेशाब और बालों के नमूनों का संग्रह कर रहा है , ताकि दलाई लामा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाय़े , दलाई लामा की हत्या करने की कोशिश में है । चीनी विदेश मंत्रालय ने उक्त निराधार दलीलों की चर्चा में कहा कि चीनी जासूस दलाई को जहर देने की योजना बना रहे हैं जैसी दलीलों का खंडन करने की कोई जरूरत नहीं है , दलाई अकसर झूठी सूचना फैलाते हैं ।

चीनी तिब्ब्ती विद्या अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता ल्येन श्यांग मिन का विचार है कि दलाई गुट ने ब्रिटेन में जो सिलसिलेवार कार्यवाहियां की हैं , उस से होने वाले लंदन आँलम्पियाड से जुडा हुआ है ।

हमारा ध्यान वर्तमान वातावरण पर केंद्रित होना जरूरी है । चार वर्ष में एक बार आंलम्पियाड़ होने वाला है , यह आँलम्पियाड ब्रिटेन में आयोजित होगा । दलाई लामा ने ऐसे मौके पर ब्रिटेन में उक्त दलीलें फैलायीं , स्पष्ट मकसद है कि विश्व का ध्यान आकर्षित किया जाये । आँलम्पियाड एक ध्यानाकर्षक गतिविधि है , ऐसे मौके पर इसी तरह का नाटक खेलने से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है ।

डाक्टर ल्येन श्यांग मिन ने कहा कि दलाई गुट उदासी खेल खेलने में बेहद निपुण है , वह अकसर अपनी उदासी से पश्चिमी लोगों की सहानुभूति प्राप्त करता है । जबकि दलाई केवल नाटक खेलने और अपना मूल्य ऊंचा करने के हथकंडों के माध्यम से पश्चिमी ध्यान आकर्षित करते हैं , ताकि धनराशि की सहायता प्राप्त की जाये और अपने निर्वासित गुट के अस्तित्व को बनाये रखा जाये ।

हमारे विश्लेषण से दलाई लामा के पास ज्यादा पूंजी नहीं है , वे सिर्फ सितारों जेसे आकर्षण से अमरीका और पश्चिमी देशों में अपना स्थान बना सकते हैं , उन पर पश्चिमी देशों के विश्वास के जरिये कुछ धन राशि जुटाते हैं , ताकि अपने निर्वासित गुट के अस्तित्व को बनाये रखा जा सके । इस के अलावा उन का यह हथकंडा भी है कि अपने आकर्षण के जरिये पश्चिमी लोग अपनी सरकार पर दबाव डालें , फिर पश्चिम चीन पर दबाव डाल दे , इसी तरह वे अपने मूल्य को अभिव्यक्त कर सकते हैं ।

चीनी तिब्बती वेब साइट पर 21 मई को जारी एक हस्ताक्षर लेख में कहा गया है कि बालों में जहर लगाने की दलाई की दलील सचमुच बहुत बेहूदा , हास्यास्पद और शोचनीय है , यहां तक कि पश्चिमी मीडिया ने इस बारे में रिपोर्ट करते समय अपनी शंका भी जतायी , दलाई को महिला हत्या दल से डर है , दलाई महिलाओं के बालों से डर है जैसी सुर्खियों में पढ़ने को मिला है ।

हालांकि 14वें दलाई लामा ने अपना रिटायर घोषित कर दिया है और सत्ता को तिब्बती निर्वासित सरकार के पमुख कोलुन को सौंप दिया है , लेकिन इसी वारदात से देखा जा सकता है कि 14वें दलाई लामा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राजनीतिक लाभ के लिये फिर भी क्रियाशील रहे हैं । ल्येन श्यांग मिन ने कहा दलाई ने कहा है कि उन्होंने सत्ता को हस्तांतरित कर दिया है , वे सेवा से निवृत हो गये हैं , लेकिन वास्तव में वे बराबर दलाई गुट के प्रमुख शासक हैं । तथाकथिक प्रमुख शासक कोलुन समेत दलाई गुट दलाई के निर्देशन में काम करता है , साथ ही चालू वर्ष में तथाकथित प्रमुख शासक कोलुन ने अपने भाषण में दलाई की बात सुनने का उल्लेख भी किया है , असल में दलाई लामा दलाई गुट का एक मात्र भरोसा ही है , दलाई लामा के बिना दलाई गुट के पास कोई शक्ति नहीं है ।

ल्येन श्यांग मिन ने कहा कि दूरगामी दृष्ठि व परिस्थिति से दलाई लामा को अपने आप का सुधार व समादर करना चाहिये , चीन के लिये यह जरूरी नहीं है कि जासूसों के जरिये उन्हें जहर दिया जाये या उन के खून के नमूने का संग्रह किया जाये , ये सब कुछ अपनी मनगढ़ंत बातें हैं , उम्मीद है वे अपने आप का सुधार व समादर करेंगे ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040