दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट से नीचे उतरते वक्त कम से कम 3 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है, जिसमें एक चीनी व्यक्ति भी शामिल है।
नेपाली पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने 21 मई को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हाल ही में माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में अचानक जबरदस्त बर्फीला तूफ़ान आया। इन पर्वतारोहियों की मौत तूफान की चपेट में आकर होने की आशंका है। एक जर्मन पर्वतारोही की इस महीने की 19 तारीख को माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में 8700 मीटर की ऊंचाई पर मौत हो गई। जबकि कनाडा का एक पर्वतारोही 8650 की ऊंचाई और एक चीनी व्यक्ति का शव 21 मई को 8600 मीटर की ऊंचाई पर मिला। इसके अलावा एक कोरियाई पर्वतारोही अब भी लापता है।
(नीलम)