तिब्बत में सुन्दर दृश्य यात्रियों को आकर्षित करते हैं। और तिब्बत के लोका प्रिफेक्चर में 19 मई को आयोजित पर्यटन प्रचार सभा में 10 प्रमुख परियोजनाओं पर देशी-विदेशी निवेशकों का ध्यान केन्द्रित हुआ।
बताया जाता है कि लोका प्रिफेक्टर द्वारा प्रसारित इन 10 परियोजनाओं में राष्ट्रीय पर्यटन स्थल साम्ये मठ व पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल ल्हामो लोत्सो झील आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि लोका प्रिफेक्चर दक्षिण तिब्बत के यालू त्सांगपो नदी के पास स्थित है, जिसे तिब्बती जाति व संस्कृति का स्रोत माना जाता है।