तिब्बत में 2012 में विश्वविद्यालय से स्नातक सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी, पश्चिमी इलाके में स्वयंसेवक, उपक्रमों में स्टाफ, सेना में शामिल होने आदि रोजगार के अवसर मिलेंगे। तिब्बत के मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी विभाग ने इसकी जानकारी दी।
2012 में तिब्बत में विश्वविद्यालयों के स्नातकों की संख्या 17274 पहुंचने की संभावना है। 2012 से तिब्बत सरकार तिब्बत 17 प्रांतों व 17 राष्ट्रीय उपक्रमों के साथ रोजगार परियोजना चलाएगी, जिससे रोजगार के 3400 मौके मिलेंगे।
इसके अलावा, तिब्बत सरकार अन्य प्रांतों में रोजगार हासिल करने वाले स्नातकों को टोल फ्री व जीवन सब्सिडी देगी।