इंटरनेट पर इस्लाम विरोधी सामग्री के प्रचार-प्रसार के चलते पाकिस्तान में ट्विटर पर पाबंदी लगा दी गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने 20 मई को इसकी पुष्टि की है।
रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले पाक सरकार ने इस्लाम विरोधी सामग्री संबंधित विषयों पर चर्चा रोकने के लिए ट्विटर से आग्रह किया,लेकिन ट्विटर ने इसे मानने से इनकार किया। इससे पाक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने ट्विटर को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही इस्लाम विरोधी सामग्री का प्रसार करने वाली कुछ वेबसाइटों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में इस्लाम विरोधी सामग्री के प्रचार के कारण पाकिस्तान ने फेसबुक बंद कर दिया था।
(रमेश)