चीन व भारत के बीच स्थित नाथुला दर्रे में सीमा-व्यापार बहाल होने के बाद पिछले छह साल से व्यापार में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में व्यापार 10 करोड़ 79 लाख 50 हजार युआन तक पहुंच गया है। तिब्बत के शिकाचे सीमा-शुल्क विभाग ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि 2011 में नाथुला दर्रे में 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार युआन का व्यापार हुआ, जो छह वर्षों में एक नया रिकॉर्ड है। यह राशि 2006 के मुकाबले 36 गुना अधिक है, जो 2010 की तुलना में 49 प्रतिशत ज्यादा है। 2011 में आयात व निर्यात क्रमशः 4 करोड़ 23 लाख 76 हजार व 1 करोड़ 19 लाख 67 हजार युआन रहा, जो 2010 की तुलना में 61.5 व 5.2 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2011 में नाथुला दर्रे के ज़रिए व्यापार पिछले छह वर्ष के कुल व्यापार का 50.3 फीसदी है।