आगामी नाटो शिखर सम्मेलन में वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान में सैन्य उपस्थिति बनाए रखने पर चर्चा की जाएगी। अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी कमांडर जॉन एल्लन ने संयुक्त युद्ध परिषद की बैठक में यह जानकारी दी।
एल्लन ने कहा कि नाटो के सदस्य देश इस सम्मेलन में अफगानिस्तान में लंबे समय बने रहने के बारे में संचार व समन्वय करेंगे।अब तक अमेरिका ने फ्रांस,ब्रिटेन व इटली आदि सहयोगियों के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही इस सम्मेलन में द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि नाटो शिखर सम्मेलन 20 से 21 मई तक शिकागो में आयोजित होगा।अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, अफगानिस्तान में नाटो का सैन्य अभियान,भविष्य में नाटो की आवश्यक रक्षा क्षमता व सहयोगी देशों को नाटो कार्रवाई में भाग लेने के लिए आकर्षित करना इस बैठक के तीन प्रमुख मुद्दे होंगे।
अंजली