Web  hindi.cri.cn
इस साल के लिए विदेश व्यापार के लक्ष्य पूरे होने पर आश्वस्त
2012-05-15 16:25:02

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता सन ली ने 15 मई को कहा कि चीन के विदेश व्यापार के लिए इस साल की स्थिति अभी जोखिम भरी है, लेकिन चीन इस साल के लक्ष्य को पूरा करने में आश्वस्त है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 15 तारीख को विदेश व्यापार के बारे में नवनतम आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों से जाहिर है कि इस साल जनवरी से अप्रैल तक देश के आयात निर्यात की कुल रकम 11 खरब 67 अरब 18 करोड़ अमेरिकी डालर दर्ज हुई जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात में 6.9 फीसदी की वृद्धि हुई और आयात में 5.1 फीसदी। आयात निर्यात में अनुकूल संतुलन 19 अरब 30 करोड़ डालर हुए।

प्रवक्ता सनली ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल चीन के विदेश व्यापार में बढ़ोत्तरी की गति थोड़ी धीमी हुई, अप्रैल के महीने में आयात निर्यात की वृद्धि दर काफी घट गयी। चीन के लिए विदेशी बाजार के सिकुड़ने, देश के भीतर उत्पादन की लागत बढ़ने तथा विदेशों के साथ व्यापार विवाद मामलों में वृद्धि होने के कारण चीन के निर्यात में वृद्धि की दर कम हो गयी। उन्होंने कहाः

विदेशी बाजार के सिकुड़ने की हालत हमारे पूर्व अनुमान से अधिक है, खास कर चीन के प्रथम व्यापार साझेदार यूरोपीय संघ के देशों में बाजार की मांगों में भारी गिरावट आयी है। अप्रैल के माह में यूरोप को चीन के निर्यात में गिरावट आयी, इस का चीन के कुल निर्यात पर बड़ा नकारात्मक असर पड़ा। पिछले चार महीनों तक यूरोप को चीन के निर्यात में बराबर गिरावट आयी रही।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से जाहिर है कि हालांकि चीन के विदेश व्यापार में मंदी आयी, लेकिन चीन और नवोदित अर्थव्यवस्थाओं के बीच आयात निर्यात की गति तेज बनी रही है। जनवरी से अप्रैल तक चीन और रूस व ब्राजील के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार रकम में अलग अलग तौर पर 27. 7 एवं 14.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस के अलावा चीन के पश्चिमी भाग के निर्यात व्यापार में बढ़ोत्तरी का अच्छा रूझान उभरा, जनवरी से अप्रैल तक चीन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के निर्यात में अलग अलग तौर पर 23.6 और 39.9 फीसदी की वृद्धि हुई।

प्रवक्ता सनली ने कहा कि इस साल के अप्रैल माह के आंकड़ों से जाहिर है कि चीन के आयात में वृद्धि दर कम होने लगी, कारण यह है कि देश के भीतर बाजार की मांगें कम हो गयीं और प्रोसेसिंग उद्योग में व्यापार की वृद्धि दर घट हो गयी, प्रमुख वस्तुओं के दामों में गिरावट आयी है। श्री सनली ने बताया कि इस साल चीन के लिए विदेश व्यापार की स्थिति काफी गंभीर है। उन का कहना हैः

अप्रैल में आयी आयात निर्यात की स्थिति पूर्वानुमान के अन्दर है, फिर भी समग्र स्थिति के बारे में हम आशावादी नहीं है, बेशक निराशावादी भी नहीं। यदि विश्व अर्थव्यवस्था और अधिक बिगड़ नहीं पड़ी तथा विदेशी बाजारों में मांग ज्यादा नहीं गिरेगी, तो हम आश्वस्त हैं कि पूरे साल में चीन के विदेश व्यापार के लक्ष्य प्राप्त हो सकेंगे। बशर्ते कि चीन अपनी व्यापार नीतियों को अच्छी तरह अमल में लाएं और अपने कामों को बेहतर पूरा करें।

प्रवक्ता सनली ने कहा कि इस साल चीन के विदेश व्यापार की वृद्धि दर धीमी होना इस बात का परिणाम भी है कि चीन अपनी ओर से नीतिगत नियंत्रण की नीति लागू कर रहा है और विदेश व्यापार के विकास के तौर तरीकों को बदलने जा रहा है। तिजारती मालों की संरचना की दृष्टि से इस साल के अप्रैल माह में हाई टेक और उच्च मूल्य वाली चीजों के निर्यात में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई, जैसाकि बेतार तेलीफोन सेट और कलपुर्जों के निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही कम मूल्य वाली चीजों, जैसाकि लैंप्स, कलाई घड़ी और प्लास्टिक वस्तुओं और स्व-निर्मित ब्रांडों वाले उत्पादों के निर्यात में भारी वृद्धि हुई है। लेकिन कुछ ऊंची ऊर्जा खपत व ज्यादा प्रदूषण देने वाले उत्पादों के निर्यात में गिरावट की गयी है।

पता चला है कि इस साल जनवरी से अप्रैल तक चीन ने कुल 37 अरब 90 करोड़ अमेरिकी डालर की विदेशी पूंजी आकर्षित की है, जिस में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2. 38 प्रतिशत की गिरावट आयी है। यूरोपीय कर्ज संकट से प्रभावित होकर चीन में यूरोप के पूंजी निवेश में 30 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी बीच चीनी पूंजी निवेशकों ने सारी दुनिया के 109 देशों व क्षेत्रों में जो सीधे तौर पर पूंजी लगायी है, उन में से गैर वित्तीय निवेश की कुल रकम 23 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डालर दर्ज हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि से 72.8 प्रतिशत अधिक है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040