चीन का "शांति मिशन-जंङ ह" नामक जहाज़ी बेड़ा 13 मई को भारत के कोच्चि पोर्ट की यात्रा समाप्त की।
13 मई को सुबह दस बजे भारत स्थित चीनी सैनिक अधिकारी छाई फिंग व दूतावास के अन्य कर्मचारियों ने चीनी जहाज़ी बेड़े को विदाई दी।
चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान चीनी नौसेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल ल्याओ शीनिंग ने दक्षिण भारत के नौसेना कमान के सेनाध्यक्ष श्री खाद से मुलाकात की, भारतीय नौसेना के स्वागत समारोह में भाग लिया और सैनिकों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन भी देखा।
कोच्चि चीनी जहाड़ी बेड़े की वर्तमान वैश्विक यात्रा का तीसरा पड़ाव है। अब जहाड़ी बेड़ा अदन खाड़ी पहुंच गया है।