वर्ष 2012 में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तिब्बत में 6 हजार 6 सौ हैक्टेयर उपजाऊ कृषि योग्य भूमि तैयार की जाएगी।
तिब्बती कृषि विकास कार्यालय की योजना के अनुसार वर्ष 2011 से 2015 तक तिब्बत 26 हजार हैक्टेयर उपजाऊ खेत तैयार करेगा, इसके लिए चीनी राष्ट्रीय वित्त विभाग, तिब्बती वित्त विभाग व किसान पूंजी लगाएंगे, जिनमें राष्ट्रीय वित्त व तिब्बती वित्तीय पूंजी सबसे अधिक है।
(मीनू)