ल्हासा के सभी चार हज़ार से अधिक बौद्ध भिक्षुओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच 5 मई को शुरू हुई। इसके साथ ही हर भिक्षु की एक स्वास्थ्य फ़ाइल तैयार की जाएगी।
तिब्बती सैन्य जनरल अस्पताल के स्वास्थ्य जांच केंद्र के प्रधान तु श्यांग ने बताया कि योजना के अनुसार 7 मई से यह अस्पताल चार दिन तक ल्हासा के 900 से ज्यादा भिक्षुओं की शारीरिक जांच करेगा।
ल्हासा शहर की एकीकृत योजना के अंतर्गत इस साल से शहर के 4000 से ज्यादा भिक्षुओं की वार्षिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
(मीनू)