भारत स्थित चीनी दूतावास ने 5 मई को महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के कुछ शिक्षकों व छात्रों का स्वागत किया और उनके साथ बातचीत की।
भारत स्थित चीनी दूतावास में मिनिस्टर वांग श्यूए फंग ने उन्हें चीन-भारत संबंधों के विकास की स्थिति व संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। भारतीय शिक्षकों व छात्रों के चीन को बेहतर ढंग से समझने के लिए दूतावास ने चीन व ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के बारे में रिकार्ड एक वीडियो भी देखा। वही एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, शिक्षक व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के नेता ने कहा कि इस गतिविधि से भारतीय छात्र चीन व चीन-भारत संबंधों को और बेहरत तरह से समझेंगे।
महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी उभरते औद्योगिक शहर पुणे में स्थित है। हर साल गर्मियों में छात्रों को भारत के विभिन्न क्षेत्रों व विदेशों में अध्ययन यात्रा पर ले जाया जाता है। इस बार निमंत्रण पर उन्होंने भारत स्थित चीनी दूतावास के राजयनिकों के साथ आदान-प्रदान किया, जो इस साल परास्नातक कर रहे छात्रों के दिल्ली में अध्ययन यात्रा का एक हिस्सा है।
(नीलम)