अफगानिस्तान स्थित नाटो सेना द्वारा बडघिस प्रांत में तालिबानी लड़ाकों के खिलाफ किए गए हवाई हमले में 14 आम नागरिक मारे गए और अन्य 6 घायल हुए हैं।
बडघिस प्रांत के सरकारी प्रवक्ता ने 8 मई को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 7 मई के तड़के नाटो की संयुक्त सेना के विमान बडघिस प्रांत में तालिबान के एक ठिकाने पर हमला करना चाहते थे, लेकिन गलती से एक आम नागरिक के मकान पर बमबारी हो गई , जिससे महिला व बच्चों सहित 14 लोग मारे गए और 6 घायल हुए।
गौरतलब है कि एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब नाटो सेना के हमले में आम नागरिकों की मौत हुई है।
अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने संबंधित पक्षों से पिछले कई दिनों में नाटो सेना के हवाई हमलों में आम नागरिकों की मौत की घटना की जांच करने को कहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के अफगान सहायता दल की ताज़ा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल कुल 187 आम अफगान नागरिक नाटो सेना के हवाई हमलों में मारे गये थे।
(श्याओयांग)