ल्हासा के अस्पतालों में 7 मई के मंदिरों के भिक्षुओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
ल्हासा के जन अस्पताल के अलावा कई चिकित्सा संस्थाएं दरेपुंग मठ, सीरा मठ, गानतान मठ और रमोचे मठ के भिक्षुओं की शारीरिक जांच करेंगी, इसके बाद हर मिक्षु की एक स्वास्थ्य फ़ाइल बनायी जाएगी। और साथ ही चिकित्सा संस्थाएं दूर-दराज के क्षेत्रों के मंदिरों में भी दवा वितरित करेंगी।
मीनू