चीन-नेपाल मार्ग तीन मई को फिर से हुए भूस्खलन के बाद बंद कर दिया गया है। इसके खुलने में कम से कम 3 दिन लगेंगे। वैसे सैकड़ों देशी विदेशी पर्यटक तिब्बत के शिकाज़े प्रिफैक्चर की न्यलाम काउंटी के चांगमू कस्बे में फंस गए हैं।
घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट रहे एक चीनी सशस्त्र पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेज़ हवा और भारी बर्फ़ की वजह से 3 और 4 मई को इस मार्ग पर भूस्खलन होता रहता है। इससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद किया गया।
गौरतलब है कि तिब्बत के ल्हासा से नेपाल की राजधानी काठमांडु तक यह मार्ग चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच एक अहम ओवरलैंड चैनल माना जाता है।
(दिनेश)