Web  hindi.cri.cn
चीनी जहाज़ी बेड़ा मलेशिया से भारत के लिए रवाना
2012-05-03 18:34:02

चीन का "शांति मिशन-जंङ ह" नामक जहाज़ी बेड़ा 3 मई को मलेशिया के बाद

अपने अगले पड़ाव भारत की ओर चल दिया, साथ ही प्रशिक्षण यात्रा शुरू की।

चार दिवसीय यात्रा में चालक दल ने मलक्का में सैन बाओ मंदिर, जंङ ह मेमोरियल गैलरी का दौरा किया और स्थानीय चीनी समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

इसके अलावा, पाकिस्तान व बांग्लादेश नेवी के चार छात्र अपनी इंटर्नशिप प्रशिक्षण यात्रा समाप्त होने के बाद केलांग पोर्ट से जहाज़ से निकले। साथ ही भारतीय नेवी के एक छात्र ने जंङ ह जहाज़ में पहुंचकर मलेशिया से भारत के लिए इंटर्नशिप प्रशिक्षण यात्रा शुरू की।

योजना के मुताबिक, जंङ ह जहाज़ का अगला पड़ाव भारत होगा और इसके बाद वह इंडोनेशिया व ब्रुनेई का दौरा करेगा।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040