चीन-पाक सीमांत क्षेत्र स्थित खुनजेराब चेक पोस्ट ने 3 मई को हिमस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए 15 सैनिक भेजे हैं। बताया जाता है कि हिमस्खलन समुद्र तल से 3800 मीटर की ऊंचाई पर हुआ, जिसका क्षेत्रफल 30 हजार घन-मीटर है। बर्फ की कृत्रिम सफाई करने की कोई संभावना नहीं है।
वर्तमान में पाकिस्तान में सड़कों की मरम्मत कर रही चीनी परिवहन निर्माण ग्रुप की दूसरी हाइवे इंजीनियरिंग कंपनी ने हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र में खुदाई करने वाला यंत्र और लोडर भेजा है।
गौतरतलब है कि 1 मई को पाकिस्तान में चीन-पाक सड़क पर हिमस्खलन हुआ, जिससे चीन-पाकिस्तान मार्ग बाधित हुआ और खुनचेराब पोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।
(मीनू)