अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 2 मई को हुए एक कार बम हमले में 12 लोग मारे गए हैं, जिनमें 5 हमलावर और 7 अफगान नागरिक शामिल हैं।
अफगान पुलिस से मिली खबर के अनुसार यह हमला सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ। हमलावरों ने एक हॉस्टल के गेट के बाहर कार में विस्फोट किया, जहां अफगानिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में कार्यरत कई विदेशी अधिकारी रहते हैं। इसके बाद अफगान सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच कई घंटों तक संघर्ष हुआ। आखिर में सभी 5 हमलावर मारे गए।
अफगान गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में 7 अफगान नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 10 बच्चों समेत अन्य 17 घायल हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अफगानिस्तान से रवाना होने के तुरंत बाद यह हमला हुआ। अफगान तालिबान ने 1 मई की रात को ओबामा की औचक अफगान यात्रा के विरोध में यह हमला किया। संक्षिप्त मुलाकात में ओबामा और अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अमेरिका-अफगान रणनीतिक साझेदारी संबंधी समझौता संपन्न किया।
(मीनू)