पिछली पहली तिमाही में तिब्बत की जीडीपी 13 अरब 27 करोड़ 40 लाख युआन पहुंची, जबकि आर्थिक वृद्धि दर 11.4 फीसदी दर्ज की गयी।
बताया जाता है कि प्राथमिक उद्योग में 1 अरब 9 करोड़ 10 लाख युआन की वृद्धि हुई, जो कि 2.7 प्रतिशत अधिक रही। जबकि मझोले उद्योग में वृद्धि 1 अरब 56 करोड़ 40 लाख युआन दर्ज की गई, जो कि 17.3 फीसदी ज्यादा रही। जबकि तृतीयक उद्योग में 10 अरब 61 करोड़ 90 लाख युआन की बढ़ोतरी देखी गई, जो पहले के मुकाबले 11.6 प्रतिशत अधिक रही।
आंकड़ों से जाहिर होता है कि कृषि, वन, पशुपालन, मत्स्य पालन और परिवहन उद्योग का स्थिर विकास हो रहा है। औद्योगिक उत्पादन में तेज वृद्धि हो रही है, जबकि स्थाई पूंजी निवेश और उपभोक्ता बाजार बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन उद्योग में मजबूत वृद्धि का रुझान नजर आ रहा है। वहीं वित्तीय बाजार में कर्ज समर्थन बढ़ने के अलावा वस्तुओं की कीमतें स्थिर हो रही हैं।
(मीनू)