Web  hindi.cri.cn
चीन का जहाज़ी बेड़ा मलेशिया पहुंचा
2012-04-29 17:59:41

चीन का "शांति मिशन-जंङ ह" नामक जहाज़ी बेड़ा 29 अप्रैल को अपने दूसरे पड़ाव में मलेशिया के कलांग पोर्ट पहुंचा, जहां बेड़े में सवार लोग मलेशिया का पांच दिवसीय दौरा करेंगे।

सुबह 10 बजे मलेशिया स्थित चीनी राजदूत छाई शी के नेतृत्व में दूतावास के कर्मचारियों, चीनी पूंजी वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों, चीनी छात्रों, वहां रह रहे चीनियों व प्रवासी चीनियों, मलेशिया की नौ सेना के अधिकारियों व सैनिकों समेत करीब 100 व्यक्तियों ने कलांग पोर्ट पर जहाज़ी बेड़े का स्वागत किया।

स्वागत समारोह में मलेशियाई नौ सैनिकों ने वर्तमान यात्रा के कमांडर, नौ सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल ल्याओ शी निंग को गुलदस्ते भेंट किए। उसके बाद प्रवासी चीनियों, चीनी संस्थाओं व छात्रों के कुछ प्रतिनिधि जहाज़ी बेड़े पर चढ़े और उसे देखा। साथ ही कमांडर ल्याओ शी निंग के साथ साक्षात्कार भी किया ।

योजनानुसार मलेशिया में रियर एडमिरल ल्याओ शी निंग मलेशिया की नौसेना के कमांडर व कलांग पोर्ट के समुद्री मामला विभाग के प्रमुख से मुलाकात करेंगे और नौ सेना के अड्डे का दौरा करेंगे। चीनी सैनिक स्थानीय सैनिकों के साथ सांस्कृतिक आवाजाही भी करेंगे।

गौरतलब है कि यह चीनी जहाज़ी बेड़े की यह चौथी मलेशिया यात्रा और तीसरी कलांग पोर्ट यात्रा है।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040