Web  hindi.cri.cn
तीसरा विश्व बौद्ध धार्मिक मंच हांगकांग में उद्घाटित
2012-04-26 17:32:56

तीसरा विश्व बौद्ध धार्मिक मंच 26 अप्रैल को हांगकांग में उद्धाटित हुआ , मौजूदा मंच का मुद्दा सामंजस्यपूर्ण दुनिया , सहधर्मी सहचारी है । दो दिवसीय मंच के दौरान दसियों देशों व क्षेत्रों से आये करीब हजार बौद्ध धार्मिक हस्तियां , विद्वान और गण मान्य व्यक्ति समान रूप से मानव जाति के सामंजस्यपूर्ण पथ की खोज पर विचार विमर्श करते हैं । 

26 अप्रैल को हांगकांग के हुंगखान स्टेडियम में दुनिया के कोने कोने से आये हजार भिक्षुओं व भिक्षुणियों ने बौद्ध धार्मिक मंच के उद्घाटन समारोह में एक ही स्वर में बौद्ध धर्म के हृदय सूत्र को पढ़कर सुनाया ।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने विशेष तौर पर इस धार्मिक मंच पर बधाई संदेश भेजा । बधाई संदेश में कहा गया है कि बौद्ध धर्म का मानव जाति की संभ्यता और संस्कृति के विकास इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है , बौद्ध धर्म चीन में प्रसारित होने के बाद चीनी संस्कृति में जा मिला है और वह चीनी परम्परागत संस्कृति का अहम संगठनात्मक भाग भी बन गया है ।

दुनिया में सब से अधिक बौद्ध धार्मिक अनुयाइयों वाला देश होने के नाते चीन ने 2006 में प्रथम बार विश्व बौद्ध धार्मिक मंच का आयोजन किया । मौजूदा धार्मिक मंच पर चीनी बौद्ध संघ के अध्यक्ष आचार्य छ्वान इन ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि मंच आयोजित करने का प्रस्थान बिंदु दुनिया के सामंजस्यपूर्ण पथ की खोज करने पर केंद्रित हुआ है । 

21वीं शताब्दी में प्रविष्ट होने के बाद मानव जाति ने ज्ञान विज्ञान और भौतिक संभ्यता आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं , लेकिन वह अपनी आंतरिक परेशानियों से पीड़ित है , बाहरी संघर्ष बढ़ता जा रहा है । 2006 में प्रथम विश्व बौद्ध धार्मिक मंच से हम बुद्ध के उपदेश को केंद्र बनाकर खुद मानव जाति , व्यक्तियों व व्यक्तियों और मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण पथ की खोज करने में क्रियाशील हैं ।

आचार्य़ छ्वान इन ने कहा कि सामंजस्यपूर्ण दुनिया ने बौद्ध धर्म समेत चीनी सांस्कृतिक बुद्धि और विशेषता अभिव्यक्त की है , साथ ही वह मानव जाति के मूल हित के अनुकूल भी है ।

हांगकांग बौद्ध धार्मिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य च्यो क्वांग का यह मानना है कि हमधर्मी सहचारी का अर्थ भिन्नता का सम्मान करना और विविधतापूर्ण रूपों वाले संभ्यता वार्तालाप को प्रोत्साहन देना है , जिस से बौद्ध धार्मिक अनुयाइयों की शांति से प्यार करने की अभिलाषा सूचित कर दी गयी है ।

मौजूदा बौद्ध धार्मिक मंच का मुद्दा युग के विकास तकाजे के अनुरुप ही नहीं , बल्कि बौद्ध धर्म के विचार व धारणा से मेल भी खाता है , जिस से सारी दुनिया को बौद्ध धार्मिक अनुयाइयों की शांति से प्यार करने और विकास के जरिये सामंजस्य को मूर्त रुप देने की सदिच्छा सूचित की गयी है ।

मंच के दौरान बुद्ध के पवित्र शरीर भी हांगकांग में पहुंचाये गये हैं , आने वाले 6 दिन में करीब तीन लाख बौद्ध धार्मिक अनुयायी इन के दर्शन करने आयेंगे । 70 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले हांगकांग में दस लाख से अधिक बौद्ध धार्मिक अनुयायी पाये जाते हैं । इस बात की चर्चा में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक चंग इन छ्वान ने कहा हांगकांग विश्वविख्यात अंतर्राष्ट्रीय स्थल है , पहुपक्षीय सांस्कृतिक विशेषताओं से युक्त हांगकांग भिन्न भिन्न धर्मों को सामंजस्यपूर्वक सहअस्तित्व रहने के लिये प्रोत्साहन देता है , विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार हमेशा धार्मिक विकास का समर्थन करने और धार्मिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित बनाने की भरसक कोशिश करती आयी है , जिन विभिन्न धार्मिक संगठनों ने स्कूल स्थापित करने , चिकित्सा , सामाजिक सेवा संस्थापन उपलब्ध कराने में बड़ा योगदान दिया है , उन में महत्वपूर्ण व सकारात्मक बौद्ध धार्मिक संगठन भी शामिल है ।

विश्वव्यापी बौद्ध धार्मिक मंच की हैसियत से मौजूदा मंच में बौद्ध धार्मिक जगत की तीन मुख्य शाखाएं यानी हान बौद्ध धर्म , तिब्बती लामा बौद्ध धर्म और दक्षिण बौद्ध धर्म एकत्र हुए हैं , ताकि बौद्ध धर्म की भिन्न शाखाओं का आदान प्रदान किया जा सके ।

चीनी तिब्बती लामा बौद्ध धार्मिक नेता पनचन अर्दनी . च्येचिचेपू सब से ध्यानाकर्षक हैं , उन्हें मंच में सब से जोशीली तालियां मिलीं । उन्होंने अपने भाषण में लोगों से यह अपील की है कि भौतिक ज्ञान विज्ञान के बजाये बुद्धिज्म के जरिये आंतरिक विज्ञान का निर्माण किया जाये ।

बुद्धिज्म आंतरिक विज्ञान का निचोड़ है , वह मानव जाति की आध्यात्मिकता की उन्नति करने , लोगों के नैतिक चरित्र को श्रेष्ठ बनाने और मनुष्यों के अंतरविरोधों व लोगों के आंतरिक पीड़ा को दूर करने वाला रामबाण है , साथ ही वह विश्व शांति व सतत विकास को बढावा देने का एक असरदार नुस्खा भी है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040