तीसरा विश्व बौद्ध धार्मिक मंच 26 अप्रैल को सुबह हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में उद्घाटित हुआ, जिसका विषय है सामंजस्यपूर्ण दुनिया, समान अभिलाषा।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष च्या छिंग लिन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मानव सभ्यता व संस्कृति इतिहास में बौद्ध धर्म की महत्वपूर्ण भूमिका है। बौद्ध धर्म चीनी संस्कृति से विलय होकर चीनी परंपरागत संस्कृति का अहम भाग बन गया है। आशा है कि मंच पर उपस्थित विख्यात भिक्षु मानव के सामने मौजूद समस्याओं के समाधान पर विचार करेंगे, ताकि सामंजस्यपूर्ण समाज व विश्व शांति की स्थापना में योगदान किया जा सके।
गौरतलब है कि चीनी बौद्ध धर्म संघ, हांगकांग बौद्ध धर्म फेडरेशन व चीनी धार्मिक सांस्कृतिक आवाजाही संघ के तत्वावधान में तीसरा विश्व बौद्ध मंच हांगकांग में शुरू हुआ। दसेक देशों व क्षेत्रों के हजार जाने-माने व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।