Web  hindi.cri.cn
चीन आधारभूत संस्थापन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढावा देने को कृतसंकल्प
2012-04-25 16:54:02

अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत संस्थापन पूंजी निवेश और निर्माण का तीसरी शिखर मंच 24 अप्रैल को मकाओ में उद्घाटित हुआ , चीनी उप वाणिज्य मंत्री छन च्येन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति जितनी कठिन दिशा की ओर बढ़ती जाती है , मजबूत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की उतनी ही जरुरत पड़ती है । विभिन्न देशों की सरकारों को खुले और पारदर्शी सिद्धांत पर कायम रहकर पूंजी सहयोग के सरलीकरण को बढावा देना चाहिये । 

मौजूदा मंच में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व समान विकास वाले मुद्दे को लेकर विदेशी मंत्रियों व चीनी उपक्रमियों के वार्तालाप के माध्यम से क्षेत्रीय आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग इन दोनों प्रमुख विषयों पर विचार विमर्श किया जा रहा है , इस के अलावा ऊर्जा , रेल परिवहन और पूंजी से जुड़ने वाले मंच और अंतर्राष्ट्रीय ठेकेदार संघों के प्रधानों का गोलमेज सम्मेलन भी हो रहा है । थाईलैंड , कोरिया गणराज्य , मलेशिया और रोमानिया समेत करीब 40 देशों के संबंधित सरकारी अधिकारियों , अंतर्राष्ट्रीय ठेकेदार संघों , बासेल विश्व ऊर्जा कोष आदि अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक संस्थाओं , व्यवसायिक संघों , ठेकेदारों , वित्तीय संस्थाओं व परामर्श सेवा संस्थाओं के 800 प्रतिनिधि इस मंच में भाग ले रहे हैं ।

मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के वित्त विभाग के डायरेक्टर थान पो य्वान ने कहा कि आधारभूत संस्थापनों के क्षेत्र में सहयोग व विकास के लिये विभिन्न आधारभूत संस्थापन जगतों के विशेषज्ञ व प्रतिनिधि मकाओ में एकत्र हुए हैं , इस से पूर्ण रुप से साबित हो गया है कि आर्थिक विकास में आधारभूत संस्थापनों का बड़ा महत्व है । 

आधारभूत संस्थापन किसी भी क्षेत्र के अस्तित्व और विकास की आवश्यक भौतिक शर्त है और सामाजिक , आर्थिक और अन्य सभी कार्यों के विकास का आधार भी है , वह आर्थिक विकास को बढावा देने में प्रत्यक्ष व परोक्ष भूमिका निभाता है ।

यूरोपीय कर्ज संकट , नवोदित आर्थिक समुदायों की आर्थिक वृद्धि में मंदी और पश्चिमी एशिया व उत्तर अफ्रीका में राजनीतिक उथल पुथल आदि प्रतिकूल तत्वों के प्रभाव तले अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधित परियोजना बाजार में मंदी भी नजर आयी है । ऐसी स्थिति को ध्यान में रखकर 2011 में चीनी संबंधित उपक्रमों ने शीघ्र ही सिलसिलेवार कदम उठा दिये , जिस से चीनी वैदेशिक अनुबंधित परियोजना व्यवसाय की विकास गुणवत्ता लगातार सुधर गयी है , व्यावसायिक पैमाना विस्तुत हो गया है और नयी प्रगति भी हुई है । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2011 के अंत तक चीनी उपक्रमों द्वारा संपन्न वैदेशिक अनुबंधित परियोजनाओं का मूल्य 8 खरब 41 अरब 60 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गया है और पांच खरब 39 अरब अमरीकी डालर की परियोजनाएं पूरी हो गयी है ।

गत वर्ष में वित्तीय संकट समाप्त नहीं हुआ है , भूमंडलीय अर्थव्यवस्था में और अधिक बिगाड़ आने का खतरा बढ़ता जा रहा है , इस के मद्देजनर मंच में हिस्सेदारों ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति जितनी कठिन होती जाती है , मजबूत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की उतनी ही जरूरत पड़ती है ।

चीनी वैदेशिक ठेकेदार संघ के अध्यक्ष त्याओ छुन हो ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को गहराई में ले जाने से ही पारस्परिक लाभ व उभय जीत को मूर्त रुप दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत संस्थापन के लिये योगदान किया जायेगा ।

वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक परिस्थिति जटिल व परिवर्तनशील है , अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत संस्थापन के क्षेत्र में अनिश्चित तत्व भी बढ़ गये हैं , मेजबान देशों और ठेकेदारों के लिये खुलेपन और सहयोग उभय जीत व विकास को साकार बनाने का आवश्यक आयाम ही है ।

चीनी उप वाणिज्य मंत्री छन च्येन ने उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि आर्थिक मंदी के मौके पर आधारभूत संस्थापनों का निर्माण अर्थतंत्र को कठिन स्थिति से उबारने वाला महत्वपूर्ण इंजन ही है । गत वर्ष विश्व वित्तीय संकट खत्म नहीं हुआ है , विश्व आर्थिक विकास के सामने गम्भीर चुनौती फिर भी बनी हुई है , अंतर्राष्ट्रीय आधारभूत संस्थापनों के विकास में विविधतापूर्ण अनिश्चित तत्व मौजूद भी हैं , विभिन्न देशों के लिये सकारात्मक रुख अपनाकर आधारभूत संस्थापनों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढावा देना अत्यावश्यक है । 

इसलिये विभिन्न देशों की सरकारों के लिये यह जरुरी है कि खुले व पारदर्शी व गैर रंगभदमूलक सिद्धांत पर कामय रहकर मंडी में प्रवेश , पूंजी गारंटी , वित्तीय बीमा और व्यक्तियों के बहाव आदि क्षेत्रों में सुविधापूर्ण कदम उठाये जाये , समन्वय व समझदारी तंत्र की स्थापना की जाये और पूंजी निवेश सहयोग को बढावा दिया जाये ।

यह मंच पेइचिंग में दो बार आयोजित हो चुका है , इसी मंच ने चीन व विश्व के विभिन्न देशों के बीच आधारभूत संस्थापन के क्षेत्र में आदान प्रदान व सहयोग के लिये अहम भूमिका निभायी है और वह अंतर्राष्ट्रीय जगत में एक अहम मंच का रुप भी ले चुका है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040