पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने 23 अप्रैल से पाकिस्तान की सभी निजी एयरलाइंस के विमानों की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी मीडिया में आई ख़बरों में यह बताया जा रहा है।
पाक सीएए ने कहा कि सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त विमान कंपनी की जांच की जाएगी। पाक रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने 22 अप्रैल को सभी निजी एयरलाइंस के विमानों की जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले ये विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान का एक यात्री विमान 20 अप्रैल की रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार 127 लोग मारे गए।
(श्याओयांग)