Web  hindi.cri.cn
43वें विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेषज्ञों की हरित अर्थंव्यवस्था की अपील
2012-04-23 17:22:45

22 अप्रैल को 43वां विश्व पृथ्वी दिवस था , चीनी पर्यावरण व आर्थिक विशेषज्ञों ने सरकारों व समुदायों से दिन ब दिन बदतर जटिल प्रदू्षित स्थिति को ध्यान में ऱखने और सकारात्मक रुप से हरित अर्थव्यवस्था का पालन पोषण करने की अपील की ।

गत सदी के 70 वाले दशक में अमरीकियों द्वारा स्थापित विश्व पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पृथ्वी से प्यार करने और जन्मभूमि की रक्षा करने की मानव जाति की चेतना को जाकृत करना है । चीन ने गत सदी के 90 वाले दशक में इस दिवस के उपलक्ष में आयोजन शुरु किया , इस साल चीन ने पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण और विकास फारमूले में बदलाव वाले मुद्दा निश्चित कर दिया है ।

दिवस के दिन चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी में हुए एक पारिस्थितिकि मंच में विभिन्न क्षेत्रों से आये विशेषज्ञों ने पारिस्थितिकि संरक्षण और हरित आर्थिक विकास समेत उन विषयों पर व्यापक रुप से विचार विमर्श किया , जो मिट्टी के प्रदूषण , वायु मंडल की गुणवत्ता , समुद्री संरक्षण आदि विषयों से संबंधित हैं । चीन में वातावरण पर साधारण लोगों की चिन्ता भी दिन ब दिन मजबूत होती गयी है , पर विशेषज्ञों के विचार में यह काफी नहीं है , मिट्टी के प्रदूषण जैसे वातावरण को दूरगामी रुप से प्रभावित करने वाली समस्याओं पर ध्यान देना अत्यावश्यक है ।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के वातावरण व विकास अनुसंधान प्रतिष्ठान केंद्र के प्रधान चंग यू इन ने कहा कि चीन की वर्तमान मिट्टी प्रदूषण स्थिति अत्यंत चिन्ताजनक है । उन का कहना है कि मिट्टी प्रदूषण की रोकथाम जल व वायु की रोकथाम से काफी पिछड़ी है , इस विषय से जुड़ने वाले नियम संपूर्ण नहीं हैं और धन राशि की कमी भी है ।

हमारे देश में मिट्टी प्रदूषण से संबंधित संपूर्ण प्रभाशाली कानूनों का अभाव है , खासकर परिचालन की तफसील धाराओं और जवाबदेही धाराओं की सख्त कमी है । अब पर्यावरण का प्रबंधन कमजोर है , निगरानी की व्यवस्था संपूर्ण नहीं है , सुय़ोग्य स्थानीय व्यक्तियों की कमी है और भौतिक स्थिति अनुकूल नहीं है , मिट्टी का सुधार करने में पर्याप्त धन राशि नहीं है और वैज्ञानिक क्षमता भी बहुत कमजोर है । मिट्टी के प्रदूषण में छिपा व संचित खतरा मौजूद है , प्रदूषण का स्रोत बहुत जटिल है , इस से गम्भीर जोखिमों से भरा कुपरिणाम पैदा होगा , इस की रोकथाम को ध्यान देना और ज्यादा धन राशि जटाना बेहद जरुरी है । 2006 में जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदूषित खेतीयोग्य भूमि करीब एक करोड़ हैक्टर विशाल है , इसी क्षेत्र में मिट्टी के प्रदूषण से उत्पन्न कृषि उत्पादनों की सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी दुर्घटनाएं कभी कभार प्रकाश में आयी हैं । चंग यू इन ने कहा कि मिट्टी के प्रदूषण की रोकथाम नयी आर्थिक वृद्धि बिंदु का रुप लेगी , जिस से संबंधित क्षेत्रों के तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान व निवेश को प्रोत्साहन मिल जायेगा ।

इधर सालों में चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग में पूंजी तेज से बढ़ गयी है , अनेक लघु व मझौले उपक्रमों ने पेटेंट पाकर शहर बाजार में धन जुटा लिया है , निवेशक भी उन के पीछे पड़े हैं ।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक अनुसंधान प्रतिष्ठान के अनुसंधानकर्ता हान मंग का मानना है कि चीन को वर्तमान में ऊर्जा किफायत , कम खपत , कम प्रदूषण व उत्सर्जन और क्षमता के निर्माण समेत हरित आर्थिक विकास को जबरदस्ती से बढावा देना चाहिये । उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले सालों में ऊर्जा किफायत और कम उत्सर्जन में काफी बड़ी प्रगति हुई है , पर वर्तमान स्थिति फिर भी आशाजनक नहीं है , 2011 में कुछ ऊंची खपत वाले कारोबारों में बिजली की खपत में फिर बढोत्तरी हुई है , जी डी पी की इकाई में कार्वन डाइओक्साइड का निकास मापदंड पर नहीं है ।

हान मंग ने कहा कि सरकारों व उपक्रमों को समान रुप से हरित अर्थव्यवस्था के पालन पोषण के लिये नीतियों के निर्धारण और वाणिज्यिक फारमूले को महत्व देना चाहिये ।

हरित अर्थव्यवस्था का पालन पोषण करने और विकास के ढांचे को बदलने के लिये सरकारों को चाहिये कि विविधतापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करायी जाय़ें , रणनीतिक क्षेत्र में नयी खोज की जाये , अतीत की रणनीतिक योजनाओं को समन्वित किया जाये , ताकि रणनीतिक विषय और अधित विस्तृत हो सके और बाजार की निगरानी जरूरत पड़ने पर समायोजित की जा सके ।

हान मंग का विचार है कि वृद्धि के फारमूले में बदलाव चीन की समस्या मात्र ही नहीं , एक विश्वव्यापी समस्या भी है , विकसित देश बहुत ज्यादा क्षेत्रों में परिपक्व तकनीकें प्राप्त कर चुके हैं , चीन अब शहरीकरण , औद्योगीकरण औक कृषिकरण के दौर में है , आर्थिक संचालन के सामने कुछ नयी मुश्किलें खड़ी हुई हैं , लेकिन उपक्रमों के लिये ठीक समय पर रणनीति को समायोजित करना और ढांचा बदलने का मौका गिरफ्त में बांधना अत्यावश्यक है , जिस से बेहतरीन विकास प्रवृति के लिये फायदेमंद होगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040