Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में विमान हादसा, 127 मारे
2012-04-21 18:40:18

पाकिस्तान में 127 यात्रियों को ले जा रहा एक यात्री विमान 20 अप्रैल की रात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई।


पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय, सिविल विमानन मंत्रालय व एयरलाइन ने इस सूचना की पुष्टि की।


पाकिस्तानी सिविल विमानन मंत्रालय द्वारा दिए यात्रियों की सूचना के मुताबिक प्रारंभिक रूप से निर्धारित किया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में कोई चीनी नागरिक नहीं है। अब सिन्हुआ समाचार एजेंसी के संवाददाता पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास से प्रासंगिक सूचनाओं की पुष्टि कर रहे हैं।


दुर्घटनाग्रस्त विमान भोजा एयरलाइन का है, जिसकी विमान संख्या बी4-213 है। उसी शाम को विमान दक्षिणी पाकिस्तान के शहर कराची से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरा। विमान में 118 यात्री व चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।


स्थानीय समय के अनुसार करीब 18 बजकर 50 मिनट पर बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहा था तभी उसमें आग लग गई और इस्लामाबाद से 10-20 कि.मी. दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि दुर्घटना के समय इस्लामाबाद में बारिश हो रही थी।


स्थानीय मीडिया के अनुसार यात्री विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 40 से ज्यादा मकान में आग लग गए और लोगों की हताहती भी हुई। लेकिन घायलकों की संख्या अब भी स्पष्ट नहीं है।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737 का है, जिसने 30 वर्षों से ज्यादा समय के लिए सेवा की है।


दुर्घटना के बाद राहतकर्मी मौके पर ही घटनास्थल पहंच गए। इस्लामाबाद व रावलपींडी के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई।


पाकिस्तानी रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने इस दुर्घटना की जांच करने का आदेश दिया।
(नीलम)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040