Web  hindi.cri.cn
चीन में पब्लिक अस्पतालों के सुधार में तेजी
2012-04-19 16:11:56

चीन सरकार ने 18 अप्रैल को 2012 में चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार में गहराई लाने की योजना घोषित की है, जिसका लक्ष्य सार्वजनिक चिकित्सा बीमा प्रणाली पूरा करने, बुनियादी औषध व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य संस्थाओं के संचालन तंत्र को मजबूत करने में भारी प्रगति पाना है। इसपर संबंधित विशेषज्ञ ने एक बातचीत में कहा है कि इस नयी योजना से यह जाहिर है कि चीन सरकार पिछले तीन सालों में चिकित्सा व्यवस्था के सुधार में प्राप्त प्रगति के आधार पर सुधार की गति तेज करेगी और भविष्य में नए सुधार की दिशा स्पष्ट कर देगी।

अब तक चीन के करीब 95 प्रतिशत के शहरी व ग्रामीण निवासियों को बुनियादी चिकित्सा बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, सारे देश में चिकित्सा बीमा की प्रणाली आरंभिक तौर पर कायम हो चुकी है। सुप्रसिद्ध चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञ, पेइचिंग विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य कालेज के प्रोफेसर चाओ जी चुन ने एक साक्षात्कार में कहा कि देशव्यापी चिकित्सा बीमा व्यवस्था की स्थापना पिछले तीन सालों में चले चिकित्सा व्यवस्था के सुधार में हासिल सब से बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि वर्तमान चीन के देहातों में चिकित्सा बीमा व्यवस्था व्यापक तौर पर कायम हुई है, लेकिन चिकित्सक सुविधा की दृष्टि से वह शहरी व्यवस्था से पिछड़ी है और उस का स्तर ऊंचा करने का काम भविष्य के प्रमुख कामों में से एक है। इस की चर्चा में श्री चाओ ने कहाः

क्योंकि ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था के तहत देय धनराशि का अनुपात काफी कम है, इसलिए किसानों को प्राप्त होने वाली सुविधा का स्तर भी नीचा है, जोकि वर्तमान शहरी व कस्बाई चिकित्सा व्यवस्था में देय रकम का सिर्फ दसवां भाग है। वर्ष 2012 की नयी योजना के मुताबिक नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा व्यवस्था में सरकारी भुगतान की रकम और रकम सीमा बढ़ाने का प्रावधान किया गया, सरकार इस केलिए आगे काम करने की जरूर कोशिश करेगी।

नयी घोषित 2012 की योजना के अनुसार बुनियादी चिकित्सा बीमा का पैमाना बढ़ाया जाएगा ताकि मजदूरों व कर्मचारियों के लिए बुनियादी चिकित्सा बीमा, शहरी व कस्बाई नागरिकों के लिए बुनियादी चिकित्सा बीमा तथा नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा बीम जैसे चीन की तीन प्रमुख चिकित्सा बीमा पद्धतियों में भागीदारी की दर 95 प्रतिशत पर बनाए रखी जाए, बुनियादी चिकित्सा बीमा के स्तर को उन्नत किया जाए, चिकित्सक सहायता की शक्ति बढ़ायी जाए तथा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गारंटी व्यवस्था कायम की जाए।

नयी योजना में यह निर्धारण भी है कि चीन बुनियादी औषध बंदोबस्त, बुनियादी स्तरीय चिकित्सा संस्थाओं की संचालन प्रणाली में और अधिक सुधार व मजबूती के लिए कोशिश करेगा, दवाइयों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करेगा तथा जरूरी दवाइयों की क्वालिटी पर निगरानी सुदृढ करेगा।

चीन में सरकारी अस्पतालों के पास देश का 80 प्रतिशत औषध संसाधन प्राप्त होता है, इसलिए चीन में चिकित्सा व्यवस्था के सुधार का एक मुख्य मुद्दा सरकारी अस्पतालों के सुधार को बढ़ावा देना है, लेकिन आम राय के अनुसार यह एक मुश्किल काम होगा। अब तक सरकारी अस्पतालों में सरकारी निवेश कम होने के कारण अस्पताल अपनी कमाई से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते आए हैं, इसके लिए अस्पतालों में दवाइयों के दाम बढ़ाकर रोगियों को दिया जाता है, ऐसी व्यवस्था के तहत बहुत से अस्पताल और चिकित्सक खुद ऊंचे दाम में दवा बेचते हैं, जिस के परिणामस्वरूप दवाइयों के दाम काफी महंगे हो गए और इस स्थिति की समाज में कड़ी निन्दा की जाती है। इसपर प्रोफेसर चाओ ने कहाः

आम लोग चाहते हैं कि दवाइयों को अस्पताल की कमाई के साथ जोड़ने वाली पद्धति रद्द की जाए और सरकारी अस्पतालों की आय सरकार की वित्तीय भत्ता व बीमारियों के इलाज से प्राप्त होने वाली आय पर निर्भर करायी जाए, दवाइयों के दामों में पड़े अन्तर को खत्म किया जाए, ताकि अस्पताल और डाक्टर जरूरत से ज्यादा दवा देने या ऊंचे दाम की दवा देने से बच जाएं।

नयी योजना के मुताबिक चीन इस साल पब्लिक अस्पतालों के सुधार को बढ़ा देगा, बहुमाध्यमों से भत्ता देने की दीर्घकालीन व्यवस्था सुदृढ़ करेगा, पूर्ण रूप से जन सेवा का स्तर उन्नत करेगा और सरकारी अस्पतालों को जन कल्याण वाली संस्था का रूप दिलाएगा और आम लोगों को अच्छी सेवा प्रदान करवाएगा। इन के अलावा चीन सरकार सामाजिक पूंजी को कुछ पब्लिक अस्पतालों के संचालन में भाग लेने के लिए प्रेरणा देगी।

चीन में चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था का सुधार 2009 से शुरू हुआ है, अब तक देश में ऐसी चिकित्सा बीमा व्यवस्था कायम हुई है जो दुनिया में सब से बड़ी है। चीन में आम लोगों के लिए रोगों का इलाज कराने में मौजूद विभिन्न दिक्कतों को हल किया जा रहा है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040