Web  hindi.cri.cn
नाटो की आपूर्ति लाइनें पुनः खोलने का फैसला स्थगित
2012-04-18 18:00:30

पाकिस्तान ने नाटो की आपूर्ति लाइनें पुनः खोलने का निर्णय स्थगित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में 18 अप्रैल को आई ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने 17 अप्रैल को नाटो की आपूर्ति लाइनें पुनः शुरू के लिये सुरक्षा आयोग की बैठक बुलाई। हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। मीडिया के मुताबिक,बैठक में नाटो की आपूर्ति लाइनें फिर से खोलने का निर्णय टाल दिया गया है और आगे इस बारे में फ़ैसला अमेरिका द्वारा सकारात्मक पहले किए जाने के बाद ही लिया जाएगा।

कहा गया है कि बैठक में पाक विदेश मंत्रालय को पाक संसद की नीतियों के अनुसार पाक-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया। 12 अप्रैल को पाक संसद ने अमेरिका से नवंबर,2011 में पाक सीमा चौकी पर किए गए हवाई हमलों के लिए मांफी मांगने और ज़िम्मेदार व्यक्तियों के ख़िलाफ कार्रवाई करने व हवाई हमले रोकने को कहा था।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक,अफगानिस्तान में तैनात अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के 70 प्रतिशत आपूर्ति लाइनें पाकिस्तान से होकर गुज़रती हैं। लेकिन पिछले साल नाटो द्वारा पाकिस्तान की दो सीमा सैन्य चौकियों पर किए गए हमलों में 24 पाक सैनिक मारे गए। इस घटना के बाद पाक सरकार ने नाटो की आपूर्ती लाइनें बंद कर दी।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040