वर्तमान में तिब्बत में विभिन्न स्तरों के 61 वानिकी प्राकृति संरक्षण क्षेत्र स्थापित किये गये हैं और मध्यम आकार के वन्यजीव के रैंकों की संख्या चीन में सबसे ज्यादा है। संवाददाता ने हाल में तिब्बती वन्यजीव संरक्षण सोसायटी की दूसरी सामान्य बैठक से यह जानकारी मिली।
तिब्बती वानिकी ब्यूरो के निदेशक लेई क्यीलूं के मुताबिक,वर्ष 1991 तिब्बती वन्यजीव संरक्षण सोसायटी की स्थापित के समय तिब्बत में कुल 7 वानिकी प्राकृति संरक्षण क्षेत्रों की स्थापना हुई, जो 45 लाख 90 हजार हेक्टेयर के कुल क्षेत्र था। लेकिन 20 सालों के विकास से अब तक 61 वानिकी प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों की स्थापित किया गया है और 412 लाख 90 हजार हेक्टेयर के कुल क्षेत्र हो गये हैं। जबकि 9 राष्ट्रीय वानिकी पार्क व 6 राष्ट्रीय राष्ट्रीय वेटलैंड पार्क की स्थापना की गयी। जिससे 80 प्रतिशत तिब्बती दुर्लभ व लुप्तप्राय वन्य जीवन वास और संयंत्र निवास को प्रभावी ढंग से संरक्षित किया जा सकेगा और 90 प्रतिशत से अधिक झीलों व उनके पारिस्थितिकी तंत्र को मूल पारिस्थितिकी की स्थिति में रखेगा।
अंजली