Web  hindi.cri.cn
वर्तमान चीनी आर्थिक विकास मंद होने पर भी स्थिर व स्वस्थ बना रहा
2012-04-13 17:03:46

चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो ने 13 अप्रैल को चालू वर्ष की प्रथम तिमाही के समग्र आर्थिक प्रचलित आंकड़े जारी किये हैं , हालांकि इन आंकड़ों में जी डी पी समेत विविध प्रमुख सूचकांक बहुत उत्साहवर्धक नहीं माने जाते हैं , लेकिन राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रवक्ता ने फिर भी यह कह दिया है कि वर्तमान चीनी आर्थिक प्रचलन मंद होने पर भी स्थिर और स्वस्थ बना रहा है । आर्थिक वृद्धि में गिरावट आयी तो है , पर यह वृद्धि दर फिर भी समुचित व युक्तिसंगत है । 

राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार चालू वर्ष की प्रथम तिमाही में चीनी संकल घरेलू उत्पाद 17 खरब 99 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंच गया है , जो गत वर्ष की समान अवधि से 8.1 प्रतिशत बढ गयी है और वह इधर दो सालों में सब से निम्नतम होकरर इस साल के शुर में चीन सरकार द्वारा निश्चित 7.5 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है । दूसरे आर्थिक सूचकांकों से जाहिर है कि चीनी औद्योगिक उत्पादन स्थिर रुप से बढता गया है , पर उपक्रमों को कम लाभ हुए हैं , अचल संपत्ति के निवेश में गत वर्ष की समान अवधि से तेज वृद्धि में मंदी आयी है , मकान जमीन जायदाद विकास में पूंजी निवेश दर भी लगातार धीमी पड़ गयी है ।

इस से पहले कुछ लोग चीनी आर्थिक हार्ड लैंडिग पर चिन्ति हैं , अन्य कुछ लोगों का मानना है कि चीनी अर्थतंत्र मुद्रास्फीति मंदी के दौर में प्रविष्ट है । चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के प्रवक्ता शंग लाई युन ने इन्हें नकार दिया है ।

उन का कहना है कि हालांकि प्रथम तिमाही में चीनी आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट बनी हुई है , लेकिन बहु कोणों से देखा जाये , इसी प्रकार की वृद्धि मूल रुप से स्थिर और स्वस्थ बरकरार रही है । जहांतक स्थिर पक्षों का ताल्लुक है कि सर्वप्रथम इस के पूर्व की तिमाही से वर्तमान वृद्धि दर की दृष्टि से देखा जाये , जी डी पी या दूसरे सूचकांकों की वृद्धि दर बढ़ गयी है । मार्च के प्रमुख सूचकांकों से पता चला है कि मार्च माह जनवरी और फरवरी से बेहतर है ।

वर्तमान में चीन के प्रमुख औद्योगिक उत्पादनों में वृद्धि स्थिर बनी रही है , मार्च में अधिकांश प्रमुख औद्योगिक उत्पादनों के औसत दैनिक उत्पाद ने गत सितम्बर के बाद नया रिकार्ड कायम किया है । उपक्रमियों का विश्वास सूचकांक भी बढ़ने लगा है ।

शंग लाई युन ने कहा कि संक्षेप में देखा जाये , चालू वर्ष की प्रथम तिमाही में चीनी आर्थिक वृद्धि दर में जो गिरावट आयी है , पर वह फिर भी समुचित व युक्तिसंगत है । उन का विचार है कि चीनी आर्थिक प्रचलन में कुछ तीव्र अंतरविरोध और समस्याएं मौजूद हैं , उन्हें महत्व देना अत्यावश्यक है ।

मुख्य तौर पर स्थिर निर्यात में बड़ी दिक्कतें खड़ी हुई हैं , कुछ उपक्रमों , खासकर सूक्ष्म व लघु उपक्रमों के संचालन में ज्यादा मुश्किलें मौजूद हैं , कुछ कारोबारों का लाभ गिर गया है , चीजों के दाम बढने का दबाव फिर भी बना हुआ है ।

शंग लाई युन ने कहा कि चालू वर्ष में चीनी आर्थिक विकास के आम सिद्धांत में कोई बदलाव नहीं आयेगा , यानी इसी संदर्भ में स्थिरता बनाये रखने के साथ साथ तरक्की करने और नीतियों की निरंतरता व स्थिरता तथा समग्र नियंत्रण की दूरदर्शिता और सार्थकता बरकरार रखने पर कायम है ।

शंग लाई युन के ख्याल में वर्तमान चीन के लिये आर्थिक तह पर विचार विमर्श करने का कोई ठोस अर्थ नहीं है , चीनी आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता को बढावा देना इस से ज्यादा महत्वपूर्ण ही है । आर्थिक वृद्धि दर को नियंत्रित करने के चलते ढांचे का समायोजन करने और विकास फारमूले को बदलने में तेजी लानी जरूरी है । 

चीनी आर्थिक प्रचलन में सचमुच असंतुलित , अनिरंतर और अस्थिर तत्व मौजूद हैं , विशेषकर संसाधनों की खपत में हमें आर्थिक विकास के लिये संसाधनों व बड़ी तादाद में सस्ती श्रम शक्तियों का सहारा लेने के तौर तरीकों को बदलना चाहिये । हम तकनीकी आविष्कार पर जोर देने और ढांचे के समायोजन व विकास फारमूले को बदलने तथा नये संतुलन की खोज निकालने को कृतसंकल्प हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040