तिब्बती सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शनी 10 अप्रैल को चीन के क्वांगतुंग प्रांत के संग्रहालय में शुरू हुई। वर्तमान प्रदर्शनी का आयोजन क्वांगतुंग प्रांत के संस्कृति ब्यूरो, तिब्बती संस्कृति ब्यूरो, क्वांगतुंग व तिब्बती संग्रहालय द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं में तिब्बती बुद्ध मूर्तियां, थांगका चित्र, ऐतिहासिक दस्तावेज व पुस्तक, धार्मिक उपकरण, मुखौटा, वस्त्र व दैनिक आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, जिनसे तिब्बत के इतिहास व संस्कृति की झलक मिलती है।
इस प्रदर्शनी के दौरान क्वांगतुंग संग्रहालय तिब्बती सांस्कृतिक सैलून, ज्ञानपीठ और प्रतियोगिता आदि सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित करेगा। यह प्रदर्शनी 28 जून तक चलेगी।
(मीनू)





