अमेरिका व अफगानिस्तान के बीच पेंटागन में आयोजित तीसरे दौर के सुरक्षा मंच में अमेरिका व अफगान रक्षा मंत्रियों ने दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी संबंधों पर विचार-विमर्श किया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लिओन पैनेट्टा ने अफगान रक्षा मंत्री रहीम वार्डाक आदि नेताओं से मुलाकात की। दोनों देशों के नेताओं ने अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति व सुरक्षा जिम्मेदारी के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा की। उनका समान विचार है कि अफगान सुरक्षा बलों की मजबूती अफगानिस्तान व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में आधी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सफलता से अफगान सुरक्षा बलों को सौंप दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हस्तांतरण का काम आगे भी जारी रह सकता है।
अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी व नाटो बलों की योजना के अनुसार वर्ष 2014 के अंत से पहले वे अपनी सेनाओं को हटा लेंगे और साथ ही सुरक्षा जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलों के हाथों में सौंपी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका व अफगानिस्तान सेना हटने के बाद दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना पर वार्ता कर रहे हैं।
(मीनू)