पर्यटकों की मांग पूरा करने के लिए वर्ष 2012 पर्यटन के व्यस्त सीजन में पोताला महल खुलने का समय बढ़ेगा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2012 में पर्यटन व्यस्तता के सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की स्थिति में पोताला महल खुलने का समय सुबह के साढ़े सात बजे से बढ़कर शाम चार बजकर 40 मिनट तक होगा। पहले पोताला महल पर्यटकों के लिये इससे कम समय के लिये खुलता था ।
तिब्बत के सांस्कृतिक ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2012 में तिब्बत आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए गंभीरता से वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित इंटरनेट पर पोताला महल की टिकट बुकिंग करने और चेकिंग का कार्य शुरू करेगा।
(मीनू)





