सीरियाई विपक्षी सशस्त्र सीरियाई मुक्ति सेना ने 8 अप्रैल को कहा कि वह 10 तारीख से युद्धविराम के लिए तैयार है।
सीरियाई न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक सीरियाई मुक्ति सेना की संयुक्त नेतृत्व एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि वे 10 अप्रैल से युद्धविराम करेंगे और अन्नान की योजना का पालन करने का दावा भी किया, हालांकि वे किसी भी तरह के भारी हथियार वापस नहीं करेंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसके बाद सरकारी सेना के शहर से न निकलने और उन पर हमला करने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सीरियाई मुक्ति सेना ने सरकारी सेना के साथ युद्धविराम के लिए लिखित गारंटी देने से इन्कार किया।
अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई विदेश मंत्रालय ने 7 अप्रैल को घोषणा की कि सीरियाई विपक्ष की युद्धविराम के लिए लिखित गारंटी और क़तर, सऊदी अरब, तुर्की सरकार के सीरियाई विपक्ष को पूंजी व हथियारों की सप्लाई रोकने की गारंटी मिलने से पहले अशांत शहरों से सेना नहीं हटाई जाएगी।
(नीलम)