Web  hindi.cri.cn
सीरिया संकट के समाधान में फायरबंदी कुंजीभूत कड़ी है
2012-04-06 16:13:53

5 अप्रैल को सीरिया संकट के लिए संयुक्त राष्ट्र विशेष दूत कॉफी अन्नान ने विडियो चैनल के जरिए संयुक्त राष्ट्र महा सभा को सीरिया की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि सीरिया सरकार ने उन के प्रस्तुत 6 सूत्रीय सुझाव स्वीकार कर लिए है और वह 10 अप्रैल से पहले फायरबंदी लागू करने पर राजी भी हुई है। अब सीरियाई सेना कुछ क्षेत्रों से हटने जा रही है। इसके अलाना श्री अन्नान ने सीरिया के विरोधी दलों से फायरबंदी के बाद 48 घंटों के भीतर अपनी हिंसा कार्यवाहियों को बन्द करने की अपील की और सुझाव दिया कि सीरिया के विभिन्न पक्ष 12 अप्रैल के सुबह 6 बजे पूर्ण रूप से फायरबंदी करें। श्री अन्नान ने कहा कि सीरियाई जनता की मांगों को पूरा करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया यथाशीघ्र शुरू की जानी चाहिए और सरकार व विरोधी पक्ष के बीच राजनीतिक वार्ता शुरू की जाए। यह माना जाता है कि श्री अन्नान की रिपोर्ट से यह सकारात्मक संदेश दिया गया कि सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान की दिशा में एक कदम आगे बढा है, यह सीरियाई जनता के हितों के अनुकूल है और अन्तरराष्ट्रीय समाज की उम्मीद से मेल खाता है।

पूर्व संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री अन्नान ने विशेष दूत का पद संभालने के बाद तुरंत सीरिया के विभिन्न पक्षों के बीच मध्यस्थता का काम आरंभ किया और क्रमशः अरब लीग, सीरिया सरकार तथा सीरिया के भीतर व बाहर सक्रिय विभिन्न विरोधी दलों के वहां जाकर समझाने बुझाने का काम किया। उन्होंने चीन व रूस की भी यात्रा की और वहां उन्हें बड़ा समर्थन मिला है। माना जाता है कि अन्नान के मध्यस्थता प्रयासों और उन के प्रस्तुत 6 सूत्रीय सुझावों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पूरा समर्थन मिला है। सीरिया सरकार ने अन्नान के सुझावों को स्वीकार किया और 10 अप्रैल से पहले फायरबंदी लागू करने पर राजी हुई। विरोधी पक्ष ने भी कहा कि यदि सरकार लड़ाई बन्द करेगी, तो विरोधी दल भी हिंसा को बन्द करेंगे। हाल ही में समाप्त हुए अरब लीग के शिखर सम्मेलन में बगदाद घोषणा पत्र पारित हुआ जिसमें सीरिया पर प्रतिबंध लगाने तथा बशर से सत्ता छोड़ने की मांग नहीं की गयी तथा विरोधी दलों को हथियारबंद करने की बात भी नहीं कही गयी। घोषणा पत्र में इस पर बल दिया गया है कि सीरिया को तुरंत अन्नान के सुझावों का पालन करना चाहिए ताकि राजनीतिक ढंग से सीरिया संकट को हल किया जाए और बाहरी हस्तक्षेप को रोका जाए। इन सब से जाहिर है कि सीरिया संकट राजनीतिक समाधान की दिशा में आ रहा है।

बेशक, सीरिया संकट में आयी यह प्रवृत्ति अन्तरराष्ट्रीय समाज की उम्मीद से अनुरूप है और चीन के न्याय समर्थक रूख तथा राजनीतिक समाधान के लिए उस के प्रयासों से अलग नहीं हो सकता है। सीरिया सवाल पर चीन बराबर स्पष्ट रूख अपनाता आया है यानिकि सीरिया संकट के समाधान में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्य व सिद्धांत का पालन किया जाए, देश के अन्दरूनी मामलों में अहस्ताक्षेप पर कायम रहें, शांतिपूर्ण तरीके से संकट का राजनीतिक समाधान किया जाए, सीरिया सरकार व विभिन्न संबंधित पक्षों को तुरंत सभी हिंसक कार्यवाहियों को बन्द करना चाहिए, खासकर बेगुनाह नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा को बन्द किया जाए, सीरिया के विभिन्न पक्षों को तुरंत पूर्वशर्त रहित राजनीतिक वार्ता करना चाहिए और सलाह मशविरे से सरकार व विरोधी दलों के बीच सुलह और देश में संपूर्ण सुधार का काम शुरू हो जाए।

संयुक्त राष्ट्र विशेष दूत के रूप में श्री अन्नान का काम संकट के राजनीतिक समाधान के लिए खास जरूरी है। चीन उन के कामों का समर्थन करता है। वास्तव में अन्नान के सुझाव चीन सरकार के रूख से मेल खाता है।

वर्तमान में सीरिया संकट के समाधान में सरकार व विरोधी पक्ष के बीच फायरबंदी कुंजीभूत समस्या है। सीरिया के विरोधी पक्ष में अनेक दल सक्रिय हैं, उन के मत भी अलग अलग हैं, उन के रवैये तो सकारात्मक दिखते हैं, पर आपस में अविश्वास होने के कारण फायरबंदी पर वे अमल करेंगे अथवा नहीं करेंगे, अब कहना मुश्किल है।

चीन ने सीरिया के विभिन्न पक्षों से अन्नान के सुझावों का पालन करने की अपील की है। रूस ने भी सीरिया के दोनों पक्षों से तुरंत फायरबंदी लागू करने का आग्रह किया। पांच अप्रैल को सुरक्षा परिषद ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सीरिया सरकार से तुरंत फायरबंदी करने तथा विरोधी पक्ष से फायरबंदी के बाद 48 घंटों के अन्दर सभी हिंसा को बन्द करने की अपील की है।

वर्तमान कुंजीभूत समय में हिंसा को बन्द करवाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को अन्नान के कामों को रचनात्मक सहायता देनी चाहिए, राजनीतिक समाधान की प्रकिया बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि सीरिया के विभिन्न पक्षों के बीच फायरबंदी हो सके, राजनीतिक वार्ता को बढावा दिया जाए और मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति व स्थिरता बरकरार रहे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040